Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Train: अब सीधे बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचाएगी ये स्पेशल ट्रेन, यहां देखिए रूट और टाइमिंग

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 05:20 PM (IST)

    सावन में कांवर यात्रा के लिए रेलवे ने गोविंदपुरी से आसनसोल के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन जसीडीह में भी रुकेगी जिससे भक्तों को बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने में आसानी होगी। ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगी और प्रयागराज जंक्शन पर भी इसका ठहराव होगा। यह सुविधा कांवड़ियों के लिए किफायती होगी।

    Hero Image
    गोविंदपुरी से बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए 14 जुलाई से चलेगी विशेष ट्रेन

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सावन में कांवर यात्रा के लिए रेल प्रशासन ने गोविंदपुरी से बाबा बैद्यनाथ धाम (आसनसोल) के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन बाबाधाम के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जसीडीह पर भी रुकगी, जहां से शिवभक्त आसानी से बाबा का जलाभिषेक करने जा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी संख्या 04158/04157 गोविंदपुरी-आसनसोल साप्ताहिक अनारक्षित विशेष ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार गोविंदपुरी से और 15 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार आसनसोल से चलेगी। यह ट्रेन कुल पांच फेरे लगाएगी, जिसमें 18 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआर/डी डिब्बे होंगे।

    ट्रेन 04158 गोविंदपुरी से सुबह 8:15 बजे प्रस्थान करेगी, प्रयागराज जंक्शन पर सुबह 11:40 बजे पहुंचेगी और 11:45 बजे रवाना होगी, फिर अगले दिन सुबह 4.01 बजे जसीडीह व 6:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

    वापसी में ट्रेन 04157 मंगलवार को सुबह 7:45 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी, जसीडीह पर सुबह 9.45 बजे व प्रयागराज जंक्शन पर अगले दिन सुबह 3:55 बजे पहुंचेगी और 4:00 बजे रवाना होकर सुबह 8:40 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी।

    यह ट्रेन फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी, बनारस, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, झाझा, जसीडीह, मधुपुर जैसे स्टेशनों पर रुकेगी। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह ट्रेन कांवड़ियों के लिए किफायती और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करेगी। यात्री हेल्पलाइन 139, रेल मदद एप या वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.gov.in के माध्यम से समय-सारणी की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।