Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवाली-छठ पर देश के बड़े रेलवे स्टेशनों पर लागू होगा महाकुंभ का मॉडल प्लान, डीजी सोनाली मिश्रा ने बताई योजना

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:27 PM (IST)

    महाकुंभ में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से सबक लेते हुए आरपीएफ ने त्योहारों में भीड़ प्रबंधन की तैयारी शुरू कर दी है। दीपावली और छठ पूजा के दौरान प्रमुख स्टेशनों पर महाकुंभ मेला-2025 से प्रेरित योजना लागू होगी। डीजी सोनाली मिश्रा ने बताया कि नई दिल्ली मुंबई सेंट्रल जैसे स्टेशनों पर यह योजना प्रभावी होगी। प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ प्रबंधन के मॉडल को आधार बनाया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से सबक लेते हुए आरपीएफ ने भीड़ प्रबंधन के लिए त्योहार के दौरान भीड़ प्रबंधन की तैयारी शुरू कर दी है।

    रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दीपावली और छठ पूजा के दौरान देश भर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए महाकुंभ मेला-2025 से प्रेरित भीड़ प्रबंधन की विशेष योजना लागू करने का निर्णय लिया है।

    आरपीएफ और रेल प्रशासन ने कई प्लान लागू किए थे

    आरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) सोनाली मिश्रा ने बताया कि नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रल, हावड़ा, चेन्नई सेंट्रल, पटना, और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यह योजना प्रभावी होगी। इसका उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को प्रबंधित करने के लिए आरपीएफ और रेल प्रशासन ने कई प्लान लागू किए थे। उससे जानने के लिए बुधवार को डीजी प्रयागराज पहुंची थी। यहां तत्कालीन डीआरएम हिमांशु बडोनी और आरपीएफ के अधिकारी विशेष प्रेजेंटेशन दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में आए थे लाखों श्रद्धालु

    महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैयार किए गए मॉडल को आधार बनाया गया है। इस योजना में स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ जवानों की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, कतार प्रबंधन, और आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र शामिल हैं। दीपावली और छठ पूजा के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की आवाजाही को सुचारू करने के लिए अस्थायी काउंटर और हेल्पडेस्क स्थापित किए जाएंगे।

    डीजी आरपीएफ ने कही ये बात

    डीजी आरपीएफ ने कहा, "हमारा लक्ष्य यात्रियों को सुरक्षित और निर्बाध यात्रा अनुभव प्रदान करना है। महाकुंभ का अनुभव हमें बड़े पैमाने पर भीड़ प्रबंधन में मदद करेगा।" इसके अतिरिक्त, स्टेशनों पर मेडिकल सुविधाएं और खोया-पाया केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। 

    comedy show banner
    comedy show banner