Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: सिविल लाइंस में दिनदहाड़े सात लाख की लूट, फिल्मी स्टाइल में वारदात को दिया अंजाम

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 11:55 AM (IST)

    सिविल लाइंस में मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाश सात लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई वारदात से लोगों में खलबली मच गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिविल लाइंस में दिनदहाड़े सात लाख की लूट, फिल्मी स्टाइल में वारदात को दिया अंजाम

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज : सिविल लाइंस में मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाश सात लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई वारदात से लोगों में खलबली मच गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने की कोशिश चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम को लगाया गया है। सिविल लाइंस पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा कायम किया है। बताया गया है कि रामबाग स्थित एक निजी अस्पताल में कीडगंज निवासी प्रहलाद सिंह क्लर्क के पद पर करीब 20 साल से कार्यरत है। उसी अस्पताल में अनिरुद्ध कुमार यादव एकाउंटेंट है।

    इसे भी पढ़ें: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर खुदाई के दौरान मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष, कई मूर्तियां और स्तंभ भी शामिल

    मंगलवार दोपहर दोनों पुरानी नोट लेकर बाइक से सिविल लाइंस में संगम प्लेस स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) पहुंचे। वहां नोट बदलने के बाद सिविल लाइंस में एमजी मार्ग के पास स्थित पीएनबी पहुंचे। अनिरुद्ध लोन संबंधी कागजात लेकर बैंक के ऊपर पहुंच गया, जबकि प्रहलाद नीचे खड़ा था। तभी वहां पल्सर बाइक से दो युवक फिल्मी स्टाइल में वहां पहुंचे और बैग में भरे सात लाख रुपये प्रहलाद से लूटकर भागने लगे। प्रहलाद ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसे धक्का देकर गिरा दिया।

    चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े लेकर लुटेरे भाग निकले। खबर मिलते ही इंस्पेक्टर भानु प्रताप और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो उसमें सिर्फ हेलमेट लगाए दो युवक दिखाई दिए। दोनों कर्मचारियों से पूछताछ के बाद लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई, मगर रात तक कोई गिरफ्त में नहीं आया।

    कर्मचारियों की कर रहे थे रेकी

    तफ्तीश में जुटी पुलिस को कुछ लुटेरों के बारे में ऐसे सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर माना गया है कि वह पहले से ही कर्मचारियों की रेकी कर रहे थे। घटना में अस्पताल के किसी कर्मचारी की भी भूमिका हो सकती है, जिसे देखते हुए छानबीन की जा रही है। बदमाशों के आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं।

    इसे भी पढ़ें: माफिया अतीक ने रिश्तेदार, गुर्गे और बिल्डर के नाम बनाई बेनामी संपत्ति! ED को मिली चौंकाने वाली जानकारी

    बाइक नंबर के आधार पर माना जा रहा है कि बदमाश बंगाल के हैं। सर्विलांस की टीम भी संदिग्ध मोबाइल नंबरों को लगा दिया और उनकी लोकेशन की जांच कर रही है।

    लूटकांड में बाहरी बदमाशों का हाथ

    पीड़ित प्रहलाद ने बताया कि दोनों बदमाश बड़ी तेजी से उसके पास आए थे और फिर बैग छीनने लगे। विरोध करने पर उसे धमकाया, लेकिन वह बोली ठीक से समझ नहीं पाया था। साथ ही बदमाश सीसीटीवी की जद में भी आने से बच रहे थे। इस आधार पर माना गया है कि लूटकांड में बाहरी बदमाशों का हाथ हो सकता है।

    एसओजी की टीम ने रात में अलग-अलग स्थान पर छापेमारी करते हुए कई संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए उठाया है।

    सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की पहचान की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा। -रमित शर्मा, पुलिस कमिश्नर