Prayagraj News: बिजली व्यवस्था ध्वस्त, उपभोक्ता बोले- जेई का फोन तक नहीं उठता
घूरपुर क्षेत्र में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं क्योंकि भीषण गर्मी में बिजली की आपूर्ति अनियमित है। जेई से संपर्क करने में भी दिक्कत हो रही है। नागरिकों में आक्रोश है और वे प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। हाल ही में घूरपुर थाने के बाहर ट्रांसफार्मर जलने से कई घरों और थाने में अंधेरा छा गया जिससे कामकाज प्रभावित हुआ।

जागरण संवाददाता, घूरपुर। घूरपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। लगातार हो रही बिजली कटौती और अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं। गर्मी के इस भीषण मौसम में न तो पंखे चल पा रहे हैं और न ही पानी की मोटरें। इससे आमजन का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि क्षेत्रीय जूनियर इंजीनियर का मोबाइल फोन अक्सर बंद रहता है। उपभोक्ताओं का कहना है कि बार-बार प्रयास करने के बावजूद जेई से संपर्क नहीं हो पाता। "जब भी शिकायत करनी होती है, उनका फोन या तो बंद होता है या वह काल रिसीव नहीं करते।
उपभोक्ताओं का भरोसा अब टूटता नजर आ रहा है। लगातार शिकायतों के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पा रहा। आक्रोशित नागरिकों द्वारा स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि बिजली आपूर्ति को नियमित किया जाए और गैर-जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
वही घूरपुर बाजार मे घूरपुर थाने के बाहर लगा दो सौ केवीए का ट्रांसफार्मर शुक्रवार की देर रात धू धू करके जल गया । जिससे थाने समेत सैकड़ो घरों की बिजली गायब हो गई। ऐसे मे लोगो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
जहां एक ओर बिजली की भारी कटौती से लोग परेशान है वही दो चार घंटे के लिए आने वाले बिजली के बीच मे ही घूरपुर थाने के सामने स्थित लगा दो सौ केवीए का ट्रांसफार्मर शुक्रवार की देर रात धू धू करके जल गया। जिसमे एक दर्जन से ज्यादा दुकानो और सैकड़ो घरों सहित घूरपुर थाने मे अंधेरा पसर गया।
ट्रांसफार्मर जलने से थाना घूरपुर मे भी काम करने वालो को भी भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। बिना बिजली के कंप्यूटर सहित अन्य लेखा कार्यों मे भी कर्मियो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।