Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: ट्रेन में भीड़ बढ़ी तो तीन घंटे तक बाथरूम नहीं जा पाए बच्चे, भीड़ से यात्रियों का सफर हुआ मुश्किल

    Updated: Fri, 30 May 2025 08:00 AM (IST)

    प्रयागराज में ट्रेनों के आरक्षित कोचों में अत्यधिक भीड़ के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट शियालदह एक्सप्रेस और दिल्ली साप्ताहिक विशेष ट्रेन में यात्रियों ने शौचालय तक जाने में दिक्कत और पानी की कमी की शिकायत की। यात्रियों ने अवैध रूप से कोच में घुसे लोगों के कारण भी परेशानी बताई। शिकायतों के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।

    Hero Image
    शियालदह, शिवगंगा एक्सप्रेस व साप्ताहिक विशेष ट्रेन में परेशान हुए यात्री। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। ट्रेनों के आरक्षित काेच में बढ़ती भयंकर भीड़ से गुरुवार को कई ट्रेनों में यात्री परेशान हो गए। पटना से बांद्रा टर्मिनस तक जाने वाली बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट 22972 के कोच एम-वन में यात्रा कर रहे एक ही परिवार को छह लोगों ने अपनी आपबीती साझा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया कि कोच में पूरी गैलरी और शौचालय के बाहर तक लोगों की भीड़ बढ़ गई। रमेश प्रजापति ने बताया कि ट्रेन के छिवकी पहुंचने पर बच्चों को टायलेट जाना था, लेकिन हमारी सीट की गैलरी तक में लोग घुस गए थे। दो घंटे तक कोई मदद नहीं आई और बच्चे बाथरूम तक नहीं जा पाए।

    उन्होंने बताया कि यहां आरक्षित सीट पर भी बाहरी लोग बैठ गए हैं और वरिष्ठ नागरिकों को भी अपनी सीट पर आराम करने नहीं दिया जा रहा है। वहीं, शियालदह एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे रफीक ने भी स्लीपर के एस थ्री कोच की स्थिति की शिकायत की।

    बताया कि वह सीट नंबर 40 पर यात्रा कर रहे हैं। लेकिन कोच के दोनों ओर की गैलरी में इतने लोग भर गए हैं कि पूरा रास्ता ब्लाक हो गया है। शौचालय जाना है कि लेकिन नहीं जा पा रहा हूं। शिकायत पर डीआरएम प्रयागराज रजनीश अग्रवाल ने समस्या हल कराने का निर्देश दिया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही।

    रफीक ने एक्स पर भी पोस्ट कर कोच की स्थिति बताई। इसी तरह दिल्ली साप्ताहिक विशेष ट्रेन 14049 के कोच एस चार में पानी खत्म होने की शिकायत प्रयागराज आ रहे निशांत सिन्हा ने की। उन्होंने बताया कि वह सीट नंबर 58 पर यात्रा कर रहे हैं।

    बुधवार की रात 10 बजे जब शौचालय गया तो पानी खत्म था। ट्रेन चुनार स्टेशन पार कर चुकी थी और अगला स्टापेज प्रयागराज जंक्शन था लेकिन प्रयागराज में कोच में पानी नहीं भरा गया। अन्य यात्री भी परेशान रहे। इसी ट्रेन में यात्रा कर रही सुनीती शावक ने बताया कि शौचालय में पानी नहीं है, आरक्षित सीट पर बाहरी लोग आकर बैठ गए हैं। सुनीती ने

    शिकायत दर्ज कराई तो डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने प्रयागराज में सीनियर डीएमई सीडब्ल्यू को पानी का इंतजाम करने के लिए कहा था लेकिन पानी नहीं मिला।

    वहीं प्रयागराज आ रही शिव गंगा एक्सप्रेस के कोच एस टू के भीड़ ब्लाक होने की शिकायत आजाद सिंह ने की। उन्होंने बताया कि ट्रेन में मौजूद टीटीई व अन्य से शिकायत भी की गई लेकिन अवैध रूप से कोच में घुसे लोगों को नहीं हटाया जा सका।

    comedy show banner
    comedy show banner