Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में 'पेंशनधारकों' पर लटकी तलवार, बैंक अकाउंट्स से होगी रिकवरी

    Updated: Tue, 27 May 2025 04:56 PM (IST)

    प्रयागराज में वृद्धावस्था पेंशन योजना में बड़ी लापरवाही सामने आई है। समाज कल्याण विभाग के अनुसार हर साल सत्यापन में मृतक लाभार्थियों के खाते में पेंशन जाने का पता चलता है जिसके बाद रिकवरी की जाती है। इस वित्तीय वर्ष में 3912 लाभार्थी मृतक पाए गए जिनसे पेंशन की वसूली की जाएगी। यह समस्या वार्षिक सत्यापन के कारण होती है जिससे अपात्र लोग भी पेंशन प्राप्त करते रहते हैं।

    Hero Image
    1.44 लाख लाभार्थी में से 3,912 लाभार्थी पाए गए मृत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शासन की ओर से चलाई जा रही वृद्धावस्था पेंशन से अपात्रों को दूर रखने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। काफी हद तक सरकार और प्रशासन को इसमें कामयाबी भी मिली है, लेकिन 'स्वर्ग' में बैठकर बुजुर्गों के पेंशन लेने के मामले में सरकारी तंत्र पूरी तरह से फेल दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, समाज कल्याण विभाग साल में एक बार ही लाभार्थियों का सत्यापन कराता है। ऐसे में एक बार जो जुड़ गया फिर उसके बैंक खाते में पेंशन पहुंचती रहती है। मृतकों के खाते में पेंशन जाने का पता तब चलता है जब सत्यापन हो। इसके बाद फिर रिकवरी होती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी ऐसा ही हुआ।

    इस योजना के 1.44 लाख लाभार्थी जिले में थे। अप्रैल से इनका सत्यापन शुरू हुआ। 25 मई को रिपोर्ट आई तो 3,912 लाभार्थी मृतक पाए गए। ग्राम पंचायत सचिवों की रिपोर्ट के बाद अब मृतकों को जारी पेंशन की रिकवरी की जाएगी। इससे पहले किस मृतक को कितनी किश्तें मिलीं, इसका ब्योरा निकाला जाएगा। फिर बैंक खातों से उसकी रिकवरी होगी।

    विवरण संख्या
    जिले में विकास खंडों की संख्या 23
    ग्राम पंचायतों में तैनात सचिवों ने किया सत्यापन 1540
    वित्तीय वर्ष 2024-25 में पेंशन पाने वाले लाभार्थी 1,44,576
    अप्रैल से शुरू हुआ था लाभार्थियों का सत्यापन 1
    मई को सत्यापन का काम हुआ पूरा 25
    लाभार्थी जनपद में मृतकों के नाम कटने के बाद बचेंगे 1,40,664
    लाभार्थियों ने मौत के बाद भी ली वृद्धावस्था पेंशन 3,912
    नए लाभार्थी वित्तीय वर्ष 2025-26 में जुड़ेंगे 3,000
    पात्र पिछले वित्तीय वर्ष में पेंशन पाने से वंचित रह गए थे

    26,889

    वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन साल में सिर्फ एक ही बार होता है। यही वजह है कि मृतकों के खाते में पेंशन चली जाती है। ऐसा हर साल होता है। सत्यापन के बाद पता चलने पर मृतक लाभार्थियों के बैंक खाते से पेंशन की रिकवरी होती है। इस बार भी रिकवरी कराई जाएगी।- प्रज्ञा पांडेय, समाज कल्याण विभाग