Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीपे से लेकर कूड़ा गाड़ी तक... UP के इन जिलों को दिए जाएंगे महाकुंभ के उपकरण; किसे क्या मिला?

    Updated: Tue, 20 May 2025 09:31 PM (IST)

    प्रयागराज महाकुंभ में प्रयोग किए गए उपकरणों को अब प्रदेश के अन्य जिलों में भेजा जाएगा। अयोध्या में सरयू नदी में रामभक्तों के लिए स्टीमर भेजी जाएगी वाराणसी और गोरखपुर में पीपा पुलों के लिए पीपा भेजे जाएंगे। लखनऊ को जेनरेटर और वाहन मिलेंगे। यह फैसला 1550 करोड़ रुपये के उपकरणों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। प्रयागराज नगर निगम को सबसे ज्यादा उपकरण मिलेंगे।

    Hero Image
    रामभक्तों को सरयू की सैर कराएंगी महाकुंभ में खरीदी गईं स्टीमर। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ में प्रयोग के लिए खरीदे गए वाहनों, कूड़ा गाड़ियों, लाइट्स, विद्युत पोल व तार, स्टीमर, पीपा, चकर्ड प्लेट, जेनरेटर, बड़े ट्रांसफार्मर को प्रदेश के दूसरे जिलों में भेजने का निर्णय हो गया है।

    अयोध्या में रामभक्तों को सरयू की सैर कराने के लिए वहां विशेष तौर पर स्टीमर भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तथा मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में पांटून पुलों के निर्माण के लिए पीपा भेजे जाएंगे। रक्षा मंत्री के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में जेनरेटर व वाहन भेजे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1550 करोड़ के हैं ये उपकरण

    महाकुंभ में लगभग 1550 करोड़ रुपये के उपकरण, मशीनें, वाहन, चकर्ड प्लेटें, पीपा के लिए स्टील समेत अन्य सामान खरीदे गए थे। इनका समुचित उपयोग हो सके, इसके लिए शासन ने इन सामानों को दूसरे शहरों में भेजने के लिए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। कमेटी ने लगभग सभी सामानों को दूसरे जिलों में भेजने की मंजूरी दे दी है।

    इन जिलों में भेजे जाएंगे उपकरण

    वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ व चंदौली में जेनरेटर सेट, वाटर एटीएम, पीपा, चकर्ड प्लेट, कूड़ा वाहन (कांपैक्टर व टिपर) तथा विद्युत के उपकरण भेजे जाएंगे। प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग संख्या में 71 हजार स्ट्रीट लाइट तथा 150 कूड़ा गाड़ियां भेजी जाएंगी।

    इनके साथ तार व पोल भी भेजे जाएंगे। जल निगम के पाइप व नल कनेक्शन आदि सामान सभी नगर निगमों में जाएंगे। प्रयागराज नगर निगम को सबसे ज्यादा उपकरण, वाहन, ट्रांसफार्मर, जेनरेटर दिए जाने का निर्णय लिया गया है। पानी के टैंकर मीरजापुर, चंदौली, सोनभद्र, बांदा, चित्रकूट, महोबा जैसे उन क्षेत्रों में भेजे जा रहे हैं जहां गर्मी में पेयजल की दिक्कत होती है। कुल 60 विभागों के सामानों के वितरण की स्वीकृति कमेटी से मिली है।

    महाकुंभ में भारी तादाद में उपकरण, वाहन, मशीनें खरीदी गई थीं। अब इन्हें आवश्यकता व मांग के अनुरूप दूसरे जिलों में भेजा जाएगा। इसके लिए निर्णय ले लिया गया है। जल्द ही ये सामान दूसरे शहरों को भेजे जाएंगे।

    -विजय विश्वास पंत, मंडलायुक्त

    इसे भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर महाकुंभ जा रहे तो पढ़ लें खबर, भीड़ से नहीं होंगे परेशान... इन घाटों पर आसानी से होंगे स्नान