UP Police Encounter: लूट के बाद पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली, लूटे गए 5 लाख बरामद
प्रयागराज में गल्ला व्यापारी छेदीलाल गुप्ता से लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अलीशान अल्तमश और फैज नामक बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से लूट के करीब पांच लाख रुपए तमंचे कारतूस और बाइक बरामद की गई है।

जागरण संवाददाता, फाफामऊ/प्रयागराज। गल्ला व्यापारी छेदीलाल गुप्ता के साथ बुधवार रात लूट करने वाले बदमाशों की गुरुवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बेला कछार में पुलिस और एसओजी की टीम ने जब बदमाशों की घेराबंदी करते हुए पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश अलीशान, अल्तमश, फैज के पैर में गोली लग गई। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से लूट के करीब पांच लाख रुपए, तमंचे, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। सभी बदमाश फाफामऊ के रूदापुर गांव के रहने वाले हैं।
होलागढ़ निवासी छेदीलाल गुप्ता व्यापारी हैं और ग्राम प्रधान भी है। बुधवार को वह शांतिपुरम स्थित यूनियन बैंक की शाखा में पहुंचे थे। इसके बाद 19 लख रुपए निकाल कर दूसरे व्यापारी सज्जन लाल को 14 लख रुपए दिए। पांच लाख रुपए लेकर जब वह कार में बैठने जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाश आए और बैग छीनने लगे।
विरोध पर उसके पैर में गोली मारी और पैसा लूटकर भाग निकले। इस घटना से खलबली मच गई थी। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत, एडीसीपी गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम बनाई।
पुलिस और एसओजी की टीम अलग अलग स्थान पर छापेमारी की। गुरुवार आधी रात पुलिस को पता चला कि लूट करने वाले बदमाश बेला कछार की तरफ मौजूद हैं। वह फिर से कोई घटना करने के लिए योजना बना रहे हैं। तब पुलिस टीम ने घेरेबंदी करके बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह फायरिंग करने लगे।
पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की जिसमें अल्तमश, फैज और अलीशान के पैर में गोली लग गई, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। बाइक लेकर भाग रहे दो अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने दबोच लिया।
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के पास लूटी गई रकम, तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद की गई है। पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।