Prayagraj News: घूस लेते रंगेहाथ विधि सह परिवीक्षा अधिकारी गिरफ्तार, एंटी करप्शन कोर्ट में किया जाएगा पेश
शिकायतकर्ता शिवम श्रीवास्तव झूंसी का निवासी है। उसने विजिलेंस एसपी को कुछ समय पहले विवेक के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। शिवम ने अपनी शिकायती पत्र में कहा कि कुछ लोगों ने उसके खिलाफ एसीजेएम-2 की कोर्ट में घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम की धारा-12 के तहत वाद दाखिल किया है। उसमें बयान देने के लिए जिला संरक्षण अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से नोटिस मिली थी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। विजिलेंस टीम ने बुधवार दोपहर विधि सह परिवीक्षा अधिकारी विवेक कुमार द्विवेदी को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अभियुक्त ने शिवम श्रीवास्तव के पक्ष में रिपोर्ट लगाकर कोर्ट में पेश करने के लिए रिश्वत मांगी थी। वह लखटुनो ज्ञानपुर भदोही का रहने वाला है। गुरुवार को उसे वाराणसी स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।
शिकायतकर्ता शिवम श्रीवास्तव झूंसी का निवासी है। उसने विजिलेंस एसपी को कुछ समय पहले विवेक के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। शिवम ने अपनी शिकायती पत्र में कहा कि कुछ लोगों ने उसके खिलाफ एसीजेएम-2 की कोर्ट में घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम की धारा-12 के तहत वाद दाखिल किया है। उसमें बयान देने के लिए जिला संरक्षण अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से नोटिस मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।