Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: नवाबगंज थाने पर मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

    Updated: Tue, 27 May 2025 12:10 PM (IST)

    प्रयागराज के नवाबगंज थाने में सोमवार रात हीरालाल नामक एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस हिरासत में प्रताड़ना से मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा किया जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हीरालाल को चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था ने घटना की जांच की बात कही है।

    Hero Image
    Prayagraj News: नवाबगंज थाने पर मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गंगानगर के नवाबगंज थाने पर सोमवार रात 40 वर्षीय मजदूर हीरालाल की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। परिवार समेत अन्य लोगों ने पुलिस अभिरक्षा में मौत का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। 

    इससे वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हुए हैं। हालांकि मौत किन परिस्थितियों में और कैसे हुई, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है।

    बताया गया है कि नवाबगंज के नारेपार बुदौना गांव निवासी उदित नारायण तिवारी के घर पर चोरी हुई थी। घटना का पता चलने पर उदित ने थाने पर लिखित शिकायत देते हुए गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को उठा लिया। नारेपार बुदौना निवासी हीरालाल को भी पकड़ा गया। सोमवार रात उसे थाने लगाया गया था, जहां पर संदिग्ध दशा में मौत हो गई। 

    मंगलवार सुबह परिवार के सदस्यों समेत अन्य ने पुलिस पर प्रताड़ित करने और अभिरक्षा में मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पीड़ित के परिवार कहना है कि रात को सादे कपड़े में बिना नंबर की कार उनके घर पर आई थी। 

    इसके बाद हीरालाल के बारे में पूछताछ की थी। कुछ देर बाद जब हीरालाल घर पर आया तो उसे कार सवार युवक पकड़ ले गए थे। एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था डा. अजय पाल शर्मा का कहना है कि प्रकरण की जांच चल रही है।