Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Weather News : हो रही झमाझम बारिश, आठ घंटे में 60 मिमी पानी बरसा, अगले तीन दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 02:47 PM (IST)

    Prayagraj Weather प्रयागराज में गंगा-यमुना में बाढ़ और लगातार बारिश से लोग परेशान हैं। शनिवार रात से हो रही बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रयागराज में शनिवार रात से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Prayagraj Weather प्रयागराज के लोग दो तरफ से फंस गए हैं। एक तो गंगा-यमुना नदियों में बाढ़ के विकराल रूप से लोग सहमे हुए हैं, तो वहीं शनिवार रात से हो रही बारिश ने परेशानी और भी बढ़ा दी है। सुबह से अभी तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश लगातार हो रही है। यूं कह लें कि वर्षा की बूंदें नहीं बंद हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में शनिवार रात से जारी भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। रविवार तड़के लगभग तीन बजे से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने देखते ही देखते पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार मात्र 10 घंटों में 60 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है, जो इतने कम समय में सीजन में हुई सर्वाधिक वर्षा है।

    Prayagraj Weather रविवार सुबह से दोपहर तक लगातार तेज बारिश और फिर रिमझिम फुहारों ने न सिर्फ लोगों की दिनचर्या को बाधित किया। साथ ही सड़क, ट्रैफिक और सार्वजनिक सेवाओं को भी बुरी तरह से प्रभावित किया। शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

    रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर भी यात्री परेशान नजर आए।शहर के कुछ हिस्सों में ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही। दोपहर बाद बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आई। हल्की रिमझिम बारिश के बीच बादलों से ढका आसमान और ठंडी हवा ने वातावरण को सुहावना बना दिया है।

    Prayagraj Weather मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आगामी दो से तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। विशेष रूप से मंगलवार और बुधवार को भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम के कारण उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है।

    शहर में बारिश की तीव्रता तो कम हो गई है, लेकिन उसके असर से चारों ओर माहौल पूरी तरह बदल गया है। अब हल्की रिमझिम बारिश के बीच बादलों से ढका आसमान, भीगी सड़कों की सोंधी खुशबू, और ठंडी हवा ने वातावरण को सुहावना बना दिया है। लेकिन इसके साथ ही शहर में कई समस्याएं भी उत्पन्न हो चुकी हैं।