Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railways News: अब गोंडा तक जाएगी गोदान एक्सप्रेस, नई समय सारिणी जारी

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 11:34 AM (IST)

    प्रयागराज के यात्रियों के लिए खुशखबरी है! गोदान एक्सप्रेस का विस्तार अब गोंडा तक कर दिया गया है। यह बदलाव 16 जून से 8 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा जिससे बस्ती और गोंडा को मुंबई से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। गाड़ी संख्या 11055/11056 अब लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोंडा तक चलेगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। नई समय सारिणी जारी कर दी गई है।

    Hero Image
    यात्रियों के लिए खुशखबरी अब गोदान एक्सप्रेस गोंडा तक जाएगी। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। यात्रियों के लिए खुशखबरी है। गोदान एक्सप्रेस अब गोंडा रेलवे स्टेशन तक चलेगी। रेलवे ने तीन जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी विस्तार किया है, जिसमें प्रयागराज होकर चलने वाली गोदान एक्सप्रेस को शामिल किया गया है। 16 जून से आठ दिसंबर तक नया बदलाव प्रभावी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फैसले से बस्ती, गोंडा जैसे क्षेत्रों को मुंबई से बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। उत्तर मध्य रेलवे ने शुक्रवार को गोदान एक्सप्रेस की नई समय सारिणी जारी कर दी। इसमें गाड़ी संख्या 11055/11056 गोदान एक्सप्रेस अभी तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर तक चल रही थी। अब इसका विस्तार बस्ती के रास्ते गोंडा तक कर दिया गया है।

    यह लोकमान्य तिलक से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 10:55 बजे रवाना होकर, अगले दिन सुबह 8.10 बजे प्रयागराज जंक्शन और रात 8:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। जबकि रात 9.44 बजे बस्ती व रात 11.5 बजे गोंडा में अंतिम ठहराव होगा।

    वापसी में गाड़ी 11056 गोरखपुर से मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को गोंडा से भोर में 3.10 बजे चलेगी, सुबह 4.15 बजे बस्ती, 06:40 बजे गोरखपुर, शाम सवा चार बजे प्रयागराज जंक्शन और दूसरे दिन अपराह्न साढ़े तीन बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

    प्रयागराज जंक्शन, गोरखपुर और लोकमान्य तिलक में इसके आवागमन के समय को बदला नहीं गया है। गोंडा तक विस्तार में ट्रेन के मेंटेनेंस के समय में लगने वाले समय का सदुपयोग किया गया है। एनसीआर की पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए, मांग व उपयोगिता को देखते हुए नई समय सारिणी लागू की गई है।