Prayagraj News: भूमि विवाद में पट्टीदारों के बीच जमकर हुई मारपीट, घटना में एक महिला की मौत
पुरामुफ्ती के अशरफपुर गांव में भूमि विवाद में पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। पिटाई से जख्मी 48 वर्षीय सेवती की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि बुधवार रात अशरफपुर पूरामुफ्ती निवासी संत लाल का उसके भाई रामहित पासी के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर लाठी डंडा व ईंट पत्थर से मारपीट हुई।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पुरामुफ्ती के अशरफपुर गांव में भूमि विवाद में पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। पिटाई से जख्मी 48 वर्षीय सेवती की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि बुधवार रात अशरफपुर पूरामुफ्ती निवासी संत लाल का उसके भाई रामहित पासी के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर लाठी डंडा व ईंट पत्थर से मारपीट हुई।
इस मारपीट में संतलाल की पत्नी सेवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घरवाले इलाज कराने के लिए नारायण स्वरूप अस्पताल मुन्डेरा लेकर गये थे, जहां डॉक्टरों द्वारा काल्विन अस्पताल रेफर कर दिया गया। सन्तलाल ने अपने छोटे भाई रामहित पासी, उसके बेटे संजीत कुमार, बेटी रिंकी पासी पत्नी सुशीला के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।