Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झुग्गी झोपड़ि‍यों में अचानक छापा मारने पहुंच गई ब‍िजली व‍िभाग की टीम, अंदर का नजारा देख उड़ गए होश

    Updated: Thu, 22 May 2025 10:35 PM (IST)

    प्रयागराज में पावर कॉरपोरेशन ने रिजवान कॉलोनी की झुग्गी-झोपड़ियों में ऑपरेशन हीटर चलाया जिसमें 38 हीटर जब्त किए गए और बिजली चोरी के मामले दर्ज हुए। करेली उपकेंद्र क्षेत्र में दो दिन से चल रहे इस अभियान में एलटी लाइन से कटिया डालकर बिजली चोरी हो रही थी। रामबाग और हिम्मतगंज में भी छापे मारे गए जहाँ कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई और मुकदमे दर्ज किए गए।

    Hero Image
    बि‍जली व‍िभाग की टीम ने रिजवान कॉलोनी की झुग्गी झोपड़ी में मारा छापा।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने रिजवान कॉलोनी स्थित झुग्गी झोपड़ी में बुधवार की रात ऑपरेशन हीटर अभियान के तहत छापेमारी की। 38 झुग्गी झोपड़ी से हीटर बरामद किया गया। सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करैलाबाग डिवीजन के करेली उपकेंद्र क्षेत्र में दो दिन से ऑपरेशन हीटर शुरू किया गया है। बुधवार देर रात रिजवान कॉलोनी स्थित झुग्गी झोपड़ी में उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह कटारिया के नेतृत्व में टीम पहुंची। बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को देखकर एलटी लाइन में मारी गई कटिया को खींचा जाने लगा। 38 लोगों को पकड़ते हुए तारों को जब्त कर लिया गया।

    38 झोपड़ियों से 38 हीटर बरामद किए गए। जबकि यहां 50 से अधिक झोपड़ी हैं, लेकिन कई अन्य तार व हीटर लेकर भाग निकले। जिन लोगों को पकड़ा गया, उनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वहीं दूसरी तरफ रामबाग डिवीजन के अधिकारियों ने अहिराना गली, आर्यकन्या चौराहा, बजरंग मंडी मुहल्ले में अधीक्षण अभियंता भरत सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान चार घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।

    हिम्मतगंज में आठ घरों में पकड़ा गया बाईपास

    हिम्मतगंज मुहल्ले में गुरुवार दोपहर खुसरोबाग उपकेंद्र के एसडीओ संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में 37 घरों की जांच की गई। इस दौरान आठ घरों में बाईपास पकड़ा गया। मीटर के पास से केबल काटकर यहां बिजली चोरी की जा रही थी। सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner