Prayagraj Road Accident: प्रयागराज में हादसा, दूल्हे के चचेरे भाई समेत दो की मौत; मचा कोहराम
प्रयागराज के मेजा इलाके में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बारात से लौट रही एक कार तेंदुए कला गांव के पास अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में दूल्हे के चचेरे भाई समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, मेजा/उरुवा। तेंदुआ कला गांव के पास बुधवार देर रात करीब 1:30 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। मवेशी को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हुई कार नाले की पुलिया की रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गई। इसमें दूल्हे के चचेरे भाई समेत दो की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची मेजा पुलिस ने दोनों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है।
मेजा के शंभू का पूरा जेवनिया गांव निवासी जटाशंकर के पुत्र रोनित की बरात बुधवार रात कोरांव के बड़ा गांव में गई थी। वहां डांस के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें बराती अर्पित निवासी कुकुरकटवा (प्रेमनगर) पत्थर लगने से घायल हाे गया।
अर्पित को दूल्हे की कार में बैठाकर उसका दोस्त 24 वर्षीय गोपाल निवासी शंभू का पूरा जेवनिया, कनिगड़ा निवासी 35 वर्षीय कौशलेश व अंजनी कुमार अस्पताल ले जाने लगे। देर रात करीब 1.30 बजे जैसे ही वह तेंदुआ कला गांव के समीप पहुंचे सामने अचानक एक मवेशी आ गए।
इससे चालक से कार अनियंत्रित हो गई और नाले की पुलिया की रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गई। राहगीराें ने देखा तो शोर मचाया, जिस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मेजा पुलिस भी आ गई। कार में सवार सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक गोपाल व कौशलेश की मौत हो चुकी थी।
अर्पित व अंजनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे स्वजन ने बताया कि दूल्हे रोनित का गोपाल चचेरा भाई था, जबकि कौशलेश रिश्तेदार। गोपाल छह भाइयों में चौथे नंबर पर था। उसकी शादी के लिए लड़की देखी जा रही थी।
वहीं, कौशलेश पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके सात माह का एक बच्चा भी है। दोनों की मौत के बाद स्वजन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
शादी की खुशियों की जगह छा गया मातम
शंभू का पूरा जेवनिया गांव के जटाशंकर के परिवार के लोग गुरुवार सुबह नई बहू के आने के इंतजार में पलकें बिछाए बैठे थे। घर में खुशी का माहौल था, लेकिन गुरुवार भोर में जब यहां के लोगों को पता चला कि तेंदुआ कला गांव के पास हादसा हो गया है और उसमें गोपाल व कौशलेश की मौत हो गई है तो हर तरफ मातम छा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।