Prayagraj News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रैगिंग की शिकायत पर कार्रवाई, चार छात्र निष्कासित
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीसी बनर्जी छात्रावास में रैगिंग की शिकायत मिलने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। एंटी रैगिंग पोर्टल पर शिकायतें दर्ज होने के बाद चार छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है। कर्नलगंज पुलिस के साथ छात्रावास में छापा मारा गया और 15 छात्रों को चिह्नित किया गया। यह कार्रवाई छात्रों द्वारा लगाए गए दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद की गई।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रैंगिंग की शिकायत पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीसी बनर्जी छात्रावास में छापेमारी हुई। एंटी रैगिंग पोर्टल पर चार शिकायतें दर्ज होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चार छात्रों को निष्कासित कर दिया है। दो छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।
प्रथम वर्ष बीए के छात्रों ने आरोप लगाया था कि द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र उन्हें देर रात बुलाकर अभद्रता करते हैं। उन्हें भी अपशब्द बोलने के लिए विवश किया जाता है। प्रकरण को संज्ञान में लेकर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने सुरक्षा कर्मियों और कर्नलगंज पुलिस के साथ छात्रावास में छापा मारा। कई नव प्रवेशियों से अलग-अलग बातचीत कर स्थिति को समझा गया।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुल 15 छात्रों को इस मामले में चिह्नित किया है। विपिन सोनी, हर्ष दुबे, आयुष कुमार और गगन सोनी को छात्रावास से निकालने की संस्तुति की गई है। इन्हें प्रथम दृष्टया दोषी माना गया है। 11 अन्य छात्र भी चिह्नित हुए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। प्रॉक्टर प्रो. राकेश सिंह ने बताया कि शिकायतें उत्तर प्रदेश सरकार की शिकायत निवारण पोर्टल और विश्वविद्यालय प्रॉक्टर कार्यालय से भी मिली थीं।
प्रकरण से तत्काल कुलपति और कुलसचिव को अवगत कराया गया। जांच में सामने आया कि कुछ सीनियर छात्र वाट्सऐप और मैसेज के जरिए जूनियर छात्रों को आपत्तिजनक निर्देश देते थे। इस प्रकरण में भी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। दो छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।