Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: मगध एक्सप्रेस में सात घंटे तक एसी फेल, गर्मी में उबले यात्री; शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

    Updated: Sat, 31 May 2025 12:43 PM (IST)

    प्रयागराज में मगध एक्सप्रेस का एसी फेल होने से यात्री गर्मी से परेशान रहे। शिकायत के बावजूद एसी सात घंटे तक बंद रहा। इसी तरह कामायनी एक्सप्रेस में भी एसी खराब होने से यात्रियों को परेशानी हुई। डॉ. आंबेडकरनगर एक्सप्रेस में आरक्षित सीटों पर अवैध यात्रियों के कब्जे से हंगामा हुआ। डीआरएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए।

    Hero Image
    नई दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस में एसी फेल हो गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गुरुवार की रात लगभग डेढ़ बजे नई दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस में एसी फेल हो गया। ट्रेन उस समय प्रयागराज पहुंची थी। शिकायत हुई लेकिन सात घंटे तक एसी बंद रहा और इस बीच यात्री गर्मी में उबल गए।एसी की जांच हुई तो पता चला कि बैटरी में लो वोल्टेज की समस्या से एसी बंद हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में यात्रा कर रहे ओम प्रकाश ने बताया कि वह कोच बी वन के सीट नंबर 34 पर यात्रा कर रहे थे। दिलदारनगर से रात नौ बजे अपनी यात्रा शुरू की थी। रात लगभग एक बजे के आसपास एसी बंद हो गई। तब ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पहुंच चुकी थी। कुछ ही देर में सांस फूलने लगी। अन्य यात्री भी परेशान हो गए। शिकायत की गई लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। रेल एप व एक्स पर भी शिकायत हुई। सुबह लगभग पौने सात बजे जब ट्रेन फिरोजाबाद पहुंचने वाली थी तो एसी ठीक किया जा सका।

    इसी तरह लोकमान्य तिलक से बलिया के बीच प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस 11071 में यात्रा कर रहे अनिल यादव ने बताया कि वह कोच बी छह में यात्रा कर रहे थे। एसी काम नहीं कर रहा था। गर्मी से यात्रियों की सांस फूलने लगी। ट्रेन में मौजूद टीटीई और अटेंडेट से शिकायत की लेकिन एसी ठीक नहीं हुई।

    यहां पर एसी तकनीशियन का नंबर मिला तो उन्हें भी कॉल किया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। एसी कोच में हवा आने का कोई रास्ता नहीं है, इसके कारण ऐसा लग रहा है कि गर्म डिब्बे में बंद कर दिया गया है।

    डॉ. आंबेडकरनगर एक्सप्रेस में सीट को लेकर हंगामा

    प्रयागराज जंक्शन से मध्य प्रदेश के डा. आंबेडकरनगर रेलवे स्टेशन तक चलने वाली 1416 डा. आंबेडकरनगर एक्सप्रेस में शुक्रवार को आरक्षित कोच में आरक्षित सीटों पर अवैध यात्रियों ने कब्जा कर लिया। जिन यात्रियों की सीटें आरक्षित थी उन्होंने जब भीड़ को सीट छोड़ने के लिए कहा तो विवाद होने लगा।

    इसी ट्रेन में एस पांच के सीट नंबर 53 और 64 पर यात्रा कर रहे अभी यादव व उनके सहयात्री ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन के ट्रेन चलने से पहले ही कोच में बाहरी लोग भर गए। पूरी गैलरी, शौचालय के बाहर और गेट तक अवैध यात्रियों ने कब्जा कर लिया। हमारी सीट पर ही कई बाहरी यात्री बैठ गए और जब उन्हें हटाने का प्रयास किया गया तो वह लड़ने पर अमादा थे। शिकायत के बाद मामले में डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने कार्रवाई का निर्देश दिया लेकिन बांदा तक ट्रेन पहुंच जाने के बाद भी स्थिति जस की तस रही।

    comedy show banner
    comedy show banner