Prayagraj Violence: प्रयागराज बवाल में शामिल छह और आरोपितों को भेजा गया जेल, भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की तलाश
प्रयागराज में बवाल के मामले में पुलिस ने छह और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये अभियुक्त करछना के निवासी हैं। पुलिस भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष अभय सिंह उर्फ सोनू और उपाध्यक्ष प्रतीक देव वर्मन की तलाश कर रही है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बवाल में शामिल छह और आरोपितों को पुलिस ने जेल भेजा है। बुधवार को गिरफ्तार किए गए अभियुक्त करछना निवासी रंजीत, संजय, दीपक, ज्ञान, रविंद्र और शेषमणि को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में सलाखों के पीछे भेजा गया।
इसी मामले में वांछित चल रहे भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष अभय सिंह उर्फ सोनू और उपाध्यक्ष प्रतीक देव वर्मन की तलाश चल रही है। पुलिस टीम ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उधर, क्षेत्र में माहौल शांत रहा, लेकिन पुलिस और पीएसी के जवानों को एहतियातन तैनात किया गया था। पुलिस टीम उपद्रव में शामिल अन्य लोगों की पहचान सीसीटीवी और वीडियो फुटेज से कर रही है।
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर को पीड़ित परिवार से मिलने से रोकने पर रविवार शाम बवाल हुआ था। करछना में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर उपद्रव मचाया था। पुलिस टीम, राहगीरों पर पथराव करते हुए वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों के अलावा राहगीर भी जख्मी हुए थे। उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था और पुलिस की गाड़ियों में रखा सामान लूट लिया था। बवाल को काबू करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
थाना प्रभारी करछना की तहरीर पर कई नामजद व 600 से अधिक अज्ञात पर गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा गया। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को 52 लोगों को जेल भेजा था। मंगलवार को भी 10 अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई थी। साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने छह और युवकों को गिरफ्तार करते हुए बुधवार को जेल भेजा। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव का कहना है कि उपद्रव में शामिल लोगों की वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से पहचान करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।