Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : कालिंदीपुरम में खराब सड़कों पर Allahabad HC ने जताई नाराजगी, नगर निगम से कृत कार्यवाही की मांगी जानकारी

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:17 PM (IST)

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कालिंदीपुरम की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत न कराने पर नगर निगम प्रयागराज से जवाब मांगा है। याचिकाकर्ताओं के अनुसार सड़कों का निर्माण हुए 12 साल हो गए हैं और वे जर्जर हालत में हैं। मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने सड़कों की तस्वीरों पर नाराजगी जताई और 15 दिनों में की गई कार्यवाही की जानकारी मांगी है। अगली सुनवाई 15 सितंबर को होगी।

    Hero Image
    प्रयागराज नगर निगम को कालिंदीपुरम सड़क मरम्मत को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय का सामना करना पड़ा।

    विधि संवाददाता, जागरण, प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कालिंदीपुरम की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत नहीं कराने पर नगर निगम प्रयागराज से जवाब मांगा है और 15दिन में कृत कार्यवाही की जानकारी मांगी है।

    याचीगण का कहना है कि शहर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कालिंदीपुरम की मुख्य सड़कों की मरम्मत निर्माण के बाद पिछले करीब 12 सालों से नहीं कराई गई है। जगह जगह सड़कों में गड्ढे हो गए हैं। कई जगहों पर सड़कें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं। सड़कों के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर अधिवक्ता जगदीश सिंह बुंदेला और सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर अजय कुमार सिंह ने जनहित याचिका दाखिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ ने याचिका में संलग्न ध्वस्त सड़कों की फोटो देख कर नाराजगी जताई और नगर निगम के अधिवक्ता से पूछा आपने देखा है ,नोटिस कब मिली है? कोर्ट ने 15 दिन में की गई कार्यवाही से अवगत कराने का आदेश दिया और सुनवाई की अगली तिथि 15 सितंबर नियत कर दी।

    याची गण की ओर से अधिवक्ता आरपी राजन ने बहस की। कहा कि कालिंदीपुरम में जाग्रति चौराहे से मुजफ्फर बालू तिराहे तक कवि धीरज जमादार मार्ग, ताज मेडिकल स्टोर से आर्मी कालोनी जाने वाली 60 फिट रोड और नंदी चौराहे से मंगल विहार, मौसम विहार होते हुए शहीद अब्दुल हमीद तिराहे तक जाने वाली 120 फिट रोड और जाग्रति विहार के पश्चिमी गेट के सामने की सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हैं। इन पर पैदल चलना भी मुश्किल है। इसकी मरम्मत की जिम्मेदारी नगर निगम की है। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner