Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Weather: रात को बादलों में दिखी नीली रोशनी… फिर जमकर बरसे मेघ, लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत

    प्रयागराज में सोमवार की रात आसमान में नीली-हरी रोशनी दिखाई देने से लोग हैरान हो गए। रात करीब नौ बजे बादलों के बीच यह अद्भुत नजारा दिखा जिसे देखने के लिए लोग घरों से बाहर निकल आए और वीडियो बनाने लगे। करीब आधे घंटे तक यह रोशनी बनी रही जिसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:54 AM (IST)
    Hero Image
    Prayagraj Weather: रात को बादलों में दिखी नीली रोशनी… फिर जमकर बरसे मेघ

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सोमवार की देर रात आसमान का नजारा लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। रात करीब नौ बजे अचानक बादलों के बीच से नीली-हरी आभा फैलने लगी। 

    मानो किसी ने आकाश में विशाल लाइट जला दी हो। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए लोग अपने घरों की छतों और बालकनी पर आ गए। कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरों से इसका वीडियो भी बनाया, जो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब आधे घंटे तक आसमान में यह नीली रोशनी बनी रही। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। किसी ने इसे बिजली की गड़गड़ाहट से उठी आभा बताया, तो कुछ ने इसे वैज्ञानिक घटना से जोड़कर देखा। 

    वहीं, कुछ लोग इसे प्राकृतिक रहस्य मानते हुए कौतूहल से निहारते रहे। इसी बीच रात करीब 10 बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। 

    लगभग एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बादलों में दिखी नीली रोशनी का कारण वायुमंडलीय विद्युत प्रवाह हो सकता है। 

    जब घने बादलों में विद्युत आवेश का आदान-प्रदान होता है, तो कभी-कभी यह नीली या हरी आभा के रूप में दिखाई देती है। इसके बाद बारिश होना स्वाभाविक है। 

    हालांकि, अचानक आसमान में नीली रोशनी देख लोगों में उत्सुकता और रोमांच दोनों देखने को मिला। प्रयागराज में इस अनोखे दृश्य के बाद देर रात तक इसकी चर्चा होती रही।