Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में सड़क किनारे मिला शख्स का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 04:44 PM (IST)

    प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान इब्राहिम कव्वाल के रूप में हुई है जो शुक्रवार रात नौटंकी देखने निकले थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है। गांव में दहशत का माहौल है।

    Hero Image
    52 वर्षीय अधेड़ का शव सड़क किनारे मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। क्षेत्र में जहां मुस्लिम समुदाय शनिवार को ईद उल अजहा का त्यौहार मनाने की तैयारी मे जुटा था वही घूरपुर थाना क्षेत्र के बड़ी बोगी गांव में शनिवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव गांव की मुख्य सड़क किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 52 वर्षीय इब्राहिम कव्वाल पुत्र स्व सुब्राती के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों के मुताबिक, इब्राहिम शुक्रवार रात करीब 10 बजे पास के गांव हरिहरपुर में नौटंकी देखने की बात कहकर घर से निकले थे। उन्हें शेर ओ शायरी और कव्वाली का शौक था और वे ऐसे कार्यक्रमों में अक्सर भाग लेते थे। लेकिन देर रात उनका शव गांव के बीच सड़क किनारे संदिग्ध हालत में पड़ा मिला।

    सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा तो परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने इब्राहिम की हत्या की आशंका जताई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि, मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, लेकिन मौत के सही कारणों का पता नही चल सका,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।