Prayagraj News: शादी का झांसा देकर युवती से ले लिए 18 लाख रुपये, खुद को बताया था चिकित्सक… अब हो गया गायब
प्रयागराज में एक युवती को शादी का झांसा देकर राजकुमार यादव नामक एक युवक ने 18 लाख रुपये ठग लिए। युवक ने खुद को डॉक्टर बताकर युवती से दोस्ती की और फिर शादी का वादा करके किश्तों में पैसे लिए। बाद में उसने युवती से दूरी बनाना शुरू कर दिया और अपना नंबर बंद कर दिया।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई किश्तों में अट्ठारह लाख रुपये एक युवक ने ठग लिए। जब उसे इसका अहसास हुआ तो उसने मामले में नैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
नैनी थाना क्षेत्र की युवती के पास राजकुमार यादव नामक व्यक्ति का फोन आया था। उसने फोन पर बताया कि वह पेशे से चिकित्सक है। उसके बाद दोनों के बीच अक्सर बातचीत होने लगी। जब दोनों ओर से शादी की रजामंदी हो गई, तो युवक अपनी जरूरत बता कर रूपये की मांग करने लगा।
उसने धीरे धीरे उससे 18 लाख रुपये ले लिए। फिर वह युवती से धीरे-धीरे दूरी बनाने लगा। उसके व्यवहार में परिवर्तन देखकर उस पर शक हुआ, तो वह अपने रुपए मांगने लगी।
इसके बाद उसने अपना नंबर बंद कर दिया। पीड़िता ने ट्रांसफर किए गए पैसे की डिटेल भी पुलिस को उपलब्ध कराई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस राजकुमार यादव और उसके दो मोबाइल नंबर पर मुकदमा दर्ज मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।