Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Leopard Terror in Prayagraj : अब तेंदुआ हनुमानगंज के भीटा जंगल में दिखा, एक बछड़े को किया घायल, वन विभाग नहीं पकड़ पा रहा

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 08:07 PM (IST)

    प्रयागराज में तेंदुए का आतंक खत्म नहीं हुआ है। इससे हनुमानगंज समेत गंगापार के कई इलाके में दहशत का माहौल है। तेंदुआ एक युवक को घायल कर चुका है और बकरे और गाय के बछड़े को भी अपना निवाला बनाने का प्रयास कर चुका है। वन विभाग लगातार तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रहा है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।

    Hero Image
    सुदनीपुर कला गांव के भीटा जंगल में तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग की टीम व घायल मवेशी। जागरण

    संसू, हनुमानगंज (प्रयागराज)। गंगापार के हनुमानगंज, सैदाबाद आदि क्षेत्र में तेंदुआ पिछले एक पखवाड़े से वन विभाग और ग्रामीणों की पकड़ से दूर है। कभी कोटवा के कछार में तो कहीं मलखानपुर गांव में तेंदुआ दिख चुका है। एक युवक पर हमला कर जख्मी भी कर चुका है। इसके बाद लगातार सुदनीपुर,सैदाबाद लीलापुर कतवारूपुर मे तेंदुआ देखें जाने की सूचना ग्रामीणों ने लगातार वन विभाग को दी है। टीम के लाख प्रयासों के बाद भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को एक बार फिर ग्रामीणों ने सुदनीपुर कला गांव के भीटा जंगल में तेंदुआ देखा तो हड़कंप मच गया। गांव के ही कौशलेश दुबे सुबह शौच के लिए भीटा की ओर गए तो देखा कि एक नील गाय को तेंदुआ दौड़ा रहा था। उनकी नजर पड़ी तो डर गए और घर की ओर भागे।

    ग्रामीणों में इसकी जानकारी होने पर भीड़ जुट गई। सूचना पाकर फूलपुर रेंजर लक्ष्मीकांत दुबे टीम के साथ पहुंचे। जिस जगह तेंदुआ देखा गया था, उस एरिया को ग्रामीणों के साथ पूरे जंगल में छानबीन की गई। हालांकि तेंदुआ कहीं नहीं दिखा।

    बताया गया कि दो दिन पहले उक्त गांव निवासी बिमलेश दुबे का बछड़ा बाहर बंधा हुआ था तेंदुआ उसे अपना निवाला बनाने के लिए दबोच लिया था । बछड़े के गले में घाव के निशान हैं। क्षेत्र में आए दिन तेंदुआ देखेजाने से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है।

    वन विभाग के फूलपुर रेंजर लक्ष्मीकांत दुबे का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां तेंदुआ देखे जाने की बात कही गई उस स्थान को ग्रामीणों के साथ छानबीन की गई। हालांकि न तेंदुआ दिखा और न ही उसके पदचिह्न पाए गए। वहां एक पिंजरा लगाया गया है। चार लोगों की ड्यूटी दो दिनों तक लगाई गई है लोकेशन मिलने पर रेस्क्यू किया जाएगा।