Indian Railway News: कल संगम स्टेशन से शुरू होगी सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा, अभी करें आवेदन
प्रयागराज से 30 जून को सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा शुरू हो रही है। यह यात्रा प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा होगी। आईआरसीटीसी के इस पैकेज में महाकालेश्वर समेत कई ज्योतिर्लिंग शामिल हैं। 11 रात और 12 दिन के इस पैकेज में विभिन्न श्रेणियाँ हैं जिनमें इकोनॉमी श्रेणी में 23500 रुपये प्रति व्यक्ति किराया है। बुकिंग आईआरसीटीसी कार्यालय और वेबसाइट पर उपलब्ध है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सात ज्योतिर्लिंग की धार्मिक यात्रा 30 जून से शुरू होने जा रही है। यह यात्रा ट्रेन के जरिए होगी और प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से यात्री ट्रेन में बैठ कसेंगे। अभी इस ट्रेन में सीटें खाली हैं और यात्री अपना पैकेज बुक कराकर यात्रा का आत्मकिक आनंद उठा सकेंगे।
आरआरसीटीसी द्वारा लांच किए गए इस पैकेज में महाकालेश्वर, ओंमकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग शामिल है। 11 रात्रि एवं 12 दिन के पैकेज में 30 जून से 11 जुलाई तक यात्रा होगी।
इसमें कंफर्ट श्रेणी का किराया 53,260 रुपये प्रति व्यक्ति है, जबकि स्टैंडर्ड श्रेणी में 40,000 रुपये प्रति व्यक्ति है। वहीं, 23,500 रुपये प्रति व्यक्ति किराया ईकोनामी श्रेणी का निर्धारित है। यात्री चाहें तो 826 रुपये प्रतिमाह ईएमआइ देकर भी इस पैकेज को बुक कर सकते हैं।
ईकोनामी श्रेणी में 30 जून की सुबह तक बुकिंग जारी रहेगी। यात्री चाहे तों बुकिंग के लिए वेबसाइट के अलावा प्रयागराज जंक्शन पर मौजूद आइआरसीटीसी के कार्यालय से भी बुकिंग कर सकते हैं।
आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि होटल में रुकने, नाश्ता, भोजन और स्थानीय यात्रा के लिए बस का प्रबंध भी रहेगा। यात्री शेयरिंग और नान शेयरिंग-पैकेज ले सकते हैं। इस पैकेज की आनलाइन, लखनऊ व प्रयागराज जंक्शन पर मौजूद कार्यालय से भी बुकिंग की जा सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।