Prayagraj News : गंगापार के मऊआइमा में आभूषण कारोबारी की हत्या, हाईवे जाम किया, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
प्रयागराज के मऊआइमा में आभूषण कारोबारी युवक की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया। रविवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। उसकी पहचान अमन कुमार सोनी के रूप में हुई है जिसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है और मामले की जांच कर रही है।

संसू, जागरण, कल्याणपुर (प्रयागराज)। जनपद के गंगापार के मऊआइमा इलाके में रविवार सुबह आभूषण कारोबारी की हत्या से लोग आक्रोशित हो उठे। आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रास्ताजाम कर दिया। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। काफी समझाने के बाद भी जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठियां फटकार कर जाम खुलवाया।
हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद नहर में लाश फेंक दी। रविवार सुबह ग्रामीणों ने उतराता शव देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया है।
मऊआइमा थाना परिसर में आभूषण कारोबारी की चाकू से मारकर हत्या के मामले में मृतक के परिजन आरोपितों को पकड़ने के लिए जमकर हंगामा किया। हाईवे पर मऊआइमा चौराहा पर जाम लग गया। मौके पर एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया भी पहुंचे। रास्ताजाम के कारण वाहनों की लंबी कटार हाईवे पर लग गई।
पीड़ित स्वजन का आरोप था कि पुलिस ने डेड बाडी कहीं गायब कर दिया गया है। हालांकि डेड बाडी सीएचसी मऊआइमा से पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई थी। पुलिस के समझाने के बावजूद भी लगभग एक घंटे से हाईवे पर जाम लगा रहा। गाड़ियों के साथ कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं।
उधर मऊआइमा थाना क्षेत्र के हरखपुर के कलुआपुर में शारदा सहायक नहर की एक शाखा के पास से जा रहे ग्रामीणों ने एक युवक का उतराता शव देखा। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पाकर वहां मऊआइमा थाने की पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब के पानी से बाहर निकाला। युवक की पहचान आभूषण कारोबारी 22 वर्षीय अमन कुमार सोनी पुत्र अजय कुमार सोनी निवासी मानी उमरपुर के रूप में हुई। उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने शव नहर में फेंक दिया था।
जानकारी पाकर अमन के परिवार के लोग भी बिलखते हुए वहां पहुंचे। बताया कि अमन आभूषण कारोबारी था। रविवार सुबह वह आभूषण का बैग लेकर अपनी दुकान बराडीह (नैनवा का पूरा) सिकंदरपुर गया था। बताया जाता है कि उसकी दुकान पर तीन लोग पहुंचे और आभूषण के लिए पैसा दिलवाने के बहाने कलुआपुर नहर निकट हरखपुर के पास ले गए।
नहर के निकट अमन की बाइक रुकवा कर उसके ऊपर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी। लगभग 10 वर्ष पहले उसके पिता अजय सोनी चना की बिक्री करते हैं। वह प्रतापगढ़ बुआपुर गांव से आकर मनीउमरपुर उर्फ बकरपुर में मकान बनवा कर रहते हैं। अमन अकेला था, उसकी एक बहन स्नेहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस अमन की बाइक के साथ एक आरोपित को पकड़कर थाने ले गई। वहां उससे पूछताछ की जा रही है। अमन की बाइक की डिग्गी से आभूषण भी मिले हैं, जिसे फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।