UP Police Encounter: प्रयागराज में सर्राफ से लूट करने वाले बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली, साथी फरार
प्रयागराज के फूलपुर में सराफा कारोबारी शिवशंकर सोनी से लूट करने वाले रमेश सरोज नामक एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। उसका साथी भाग गया। पुलिस ने उसके पास से लूटी हुई चांदी तमंचा और बाइक बरामद की है। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत के अनुसार चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में रमेश घायल हो गया।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। फूलपुर में सराफा कारोबारी शिवशंकर सोनी से लूट करने वाले एक बदमाश को बुधवार सुबह पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लग गई। जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकला।
घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान प्रतापगढ़ के जेठवारा निवासी रमेश सरोज के रूप में हुई है। उसके पास से लूट की एक किलो चांदी, तमंचा, खोखा कारतूस और बाइक बरामद की गई है।
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि बुधवार की भोर में फूलपुर इलाके में संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। मगर वह रुकने की बजाय भागने लगे।
पुलिस टीम ने पीछा किया तो बाइक सवार युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में रमेश सरोज के पैर में गोली लगी है। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। उसकी तलाश चल रही है।
शुरुआती पूछताछ में पता चला कि रमेश ने अपने तीन साथियों के २४ अगस्त को सर्राफ शिवशंकर सोनी से आभूषण लूट की घटना की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।