Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज-जौनपुर मार्ग पर मुंगरा बादशाहपुर में जाम से मिलेगी मुक्ति, जल्द बनाया जाएगा बाईपास

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 03:53 PM (IST)

    प्रयागराज और जौनपुर सड़क मार्ग के बीच स्थित मुंगरा बादशाहपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 4500 मीटर बाईपास बनाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एक महीने में काम शुरू हो जाएगा। 90 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह बाईपास का निर्माण 18 महीने में पूरा हो जाएगा।

    Hero Image
    बाईपास बनने से प्रयागराज-जौनपुर बार्डर के पास मुंगरा बादशाहपुर में लोगों को जाम नहीं झेलना पड़ेगा।

    - 4500 मीटर होगी बाईपास की दूरी,18 माह में निर्माण होगा पूरा

    - बाईपास के निर्माण में 90 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी

    जागरण संवाददाता,प्रायगराज। प्रयागराज से जौनपुर का सड़क मार्ग से सफर करने में अब आपको परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। इस रूट पर वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। प्रयागराज की सीमा पर स्थित मुंगरा बादशाहपुर में जल्द ही बाईपास बनाने की कवायद शुरू हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4,500 मीटर बाईपास को टेंडर प्रक्रिया NHAI ने पूरी की

    इस बाईपास के बन जाने के बाद मुंगरा बादशाहपुर में लगने वाले जाम से वाहन चालकों को जल्द ही छुटकारा मिल जाएगी। 4,500 मीटर बाईपास बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से पूरी कर ली गई है। एक माह में बाईपास बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

    मिलेगा जाम से छुटकारा

    प्रयागराज जौनपुर बार्डर के पास रेलवे क्रासिंग बंद हो जाने से दो और चार पहिया वाहन सवार लोगों को जाम से परेशान होना पड़ता है। जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए टू लेन बाईपास का निर्माण किए जाने की मांग कई वर्षों से की जा रही थी। जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंजूरी मिल गई है।

    90 करोड़ रुपये आएगी लागत

    90 करोड़ रुपये की लागत से बाइपास का निर्माण किया जाएगा। डेढ़ वर्ष में बाईपास का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। बाईपास बनाने के लिए लगभग 800 काश्तकारों से 15 हेक्टेयर जमीन का अधिगृहण किया गया है।

    20 से 25 हजार लोगों को मिलेगी राहत

    NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज से जौनपुर बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन दो पहिया और चार पहिया वाहनों से होता है। इसके अलावा क्षेत्रीय नागरिक भी ऐसे ही वाहनों से आते-जाते हैं। इस रूट से लगभग 20 से 25 हजार लोगों को आवागमन प्रतिदिन होता है।

    NHAI के प्रबंधक बोले- 18 माह में पूरा हो बाईपास निर्माण 

    एनएचएआइ के प्रबंधक आयुष तिवारी ने बताया कि बाईपास बनाने का टेंडर डीएमआर प्राइवेट लिमिटेड बिल्डर्स को मिला है। निर्माण शुरू होने के 18 माह में निर्माण पूरा किया जाएगा।