Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Prayagraj Crime : भाजपा नेता ने डंडे से युवक की पिटाई की, दुकान के झगड़े में जान से मारने की धमकी भी दी

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 04:05 PM (IST)

    प्रयागराज के बहादुरगंज में दुकान के विवाद में भाजपा नेता ने एक युवक पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी भी देने का आरोप है। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बहादुरगंज में दो दुकानदारों के बीच गैलरी को लेकर विवाद चल रहा है जिसके चलते यह घटना हुई।

    Hero Image
    प्रयागराज के बहादुरगंज में होटल संचालक ने एक युवक की पिटाई कर दी।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। दुकान के झगड़े में शनिवार दोपहर एक भाजपा नेता ने युवक की डंडे से पिटाई कर दी। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। दैनिक जागरण इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि बहादुरगंज स्थित बैशाली होटल का संचालक विजय वैश्य भाजपा नेता बताया जाता है। उसी के बगल में अर्चना केसरवानी की दुकान है। दुकान के एक हिस्से में गैलरी है, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। पूर्व में भी झगड़ा हुआ था, जिसका मुकदमा लिखा गया था।

    आरोप है कि शनिवार दोपहर भाजपा नेता अपने कई साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए अर्चना के बेटे तेजस की पिटाई कर दी। पहले दुकान के भीतर और फिर सड़क पर उससे मारपीट की गई। घटना से वहां खलबली मच गई और स्थानीय लाेगों की भीड़ जुट गई।

    इंस्पेक्टर कोतवाली दीनदयाल सिंह का कहना कि दुकान की गैलरी को लेकर मारपीट हुई थी। पीड़ित का मेडिकल करवाया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।