प्रयागराज में दो मासूमों से जघन्य अपराध, आरोपित किशोर और दुकानदार पुलिस गिरफ्त में, 4 व 6 वर्ष की बच्चियां अस्पताल में भर्ती
प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों में दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। घूरपुर में चार वर्ष की बच्ची और बहरिया में छह वर्ष की बच्ची को दरिंदगी का शिकार बनाया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संसू, घूरपुर/बहरिया (प्रयागराज)। ग्रामीण क्षेत्र में दो मासूम बच्चियों से दरिंदगी की घटना सामने आई है। घूरपुर में चार वर्ष की और बहरिया में छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म किया गया। बच्चियों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
आरोपित दुकानदार गिरफ्तार व किशोर भी पकड़ा गया
कार्रवाई करते हुए गंगापार में बहरिया पुलिस ने पीड़िता बालिका के दादा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित दुकानदार सुरेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं यमुनापार की घूरपुर पुलिस आरोपित किशोर को पकड़कर पूछताछ कर रही है।
घूरपुर में बकरी चराने मां के साथ गई थी बालिका
बताया गया है कि घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला गुरुवार को अपनी चार वर्षीय बेटी को लेकर यमुना किनारे बकरी चराने के लिए गई थी। उस वक्त पड़ोस में रहने वाला 14 वर्षीय लड़का भी बकरी चरा रहा था। मां का आरोप है कि किशोर उसकी बेटी को अपनी गोद में लेकर खिलाने लगा। इसी बीच उसकी बकरियां चरते-चरते काफी दूर निकल गई।
झाड़ियों में लहूलुहान हाल में मिली बेटी
वह अपनी बकरियों को वापस लेने के लिए गई। लौट कर आई तो उसकी बेटी और किशोर दोनों वहां नहीं दिखे। तब वह अपनी बेटी को खोजने लगी। इसी बीच झाड़ियों में उसकी बेटी लहूलुहान हालत में पड़ी थी। वह बेटी को उठाकर अपने घर गई और स्वजनों को बताया।
केस दर्ज कर बाल अपचारी पुलिस हिरासत में
स्वजन बच्ची को लेकर घूरपुर थाने पर पहुंचे और आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा में भर्ती कराया। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपित बाल अपचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हंडिया में दुकानदार ने छह वर्ष की बालिका से की हैवानियत
उधर, हंडिया में छह साल की बच्ची को टाफी का लालच देकर अधेड़ दुकानदार ने हैवानियत की। एक गांव में रहने वाली छह वर्षीय बच्ची पहली कक्षा की छात्रा है। सोमवार दोपहर बाद स्कूल से लौटते वक्त वह एक दुकान पर समान खरीदने पहुंच गई।
आरोपित ने टाफी का लालच देकर दुकान में बुलाया था
आरोप है कि इसी दौरान दुकानदार सुरेश पटेल ने बच्ची को टाफी का लालच देकर अंदर बुलाया। इसके बाद पीछे के कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। विरोध पर उसे धमकी दी। इससे बच्ची डर गई। बुधवार को वह दर्द से कराहने लगी तो परिवार वालों ने पूछताछ की।
बालिका का शहर के अस्पताल में हो रहा इलाज
बच्ची ने स्वजन से दुकानदार की करतूत बताई, जिसके बाद दादा ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। साथ ही बच्ची की हालत चिंताजनक होने पर उसे डफरिन अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।