प्रयागराज-गोरखपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, बल्कर वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
प्रयागराज-गोरखपुर हाईवे पर फूलपुर में एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई और साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब उनकी बाइक को एक बल्कर वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक 50 मीटर तक घिसटती चली गई। वे जौनपुर में एक वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रयागराज-गोरखपुर हाईवे पर सड़क हादसे में मृत नरेश द्विवेदी की फाइल फोटो।
संसू, जागरण, फूलपुर (प्रयागराज)। प्रयागराज-गोरखपुर हाईवे पर गंगापार के फूलपुर इलाके में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। बल्कर वाहन (सीमेंट की राख ले जाने वाला वाहन) की टक्कर से बाइक सवार दैनिक जागरण प्रतिनिधि और अभिकर्ता नरेश द्विवेदी पुत्र स्व. देवी शंकर द्विवेदी की मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार बैजनाथ कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फूलपुर क्षेत्र स्थित प्रयागराज जनपद की अंतिम सीमा पर बुढ़िया का इनारा बाजार में देर रात हादसा हुआ। बताया जाता है कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बल्कर वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार नरेश द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई तथा वाहन चला रहे बैजनाथ कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गए।
नरेश द्विवेदी मेजा थाना क्षेत्र के पकरी सेवार के रहने वाले थे। बताया जाता है कि सोमवार को वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए बैजनाथ कनौजिया के साथ जौनपुर जनपद गए थे। जहां से रात में घर वापस लौटते समय फूलपुर में हादसे के शिकार हुए। कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लिया। वहीं गंभीर रूप से घायल बैजनाथ प्रसाद को इलाज के लिए सीएचसी फूलपुर ले गई। वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने के कारण प्रयागराज रेफर कर दिया।
दुर्घटना के बाद बल्कर वाहन चालक घटना से थोड़ी दूर वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार बैजनाथ के वाहन में फंस जाने के कारण बल्कर उन्हें लगभग 50 मीटर से अधिक दूर तक घसीटते हुए ले गया था। नरेश द्विवेदी के एक पुत्र और एक पुत्री है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।