Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज: बारात से लौट रहे चार दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत, शादी वाले घर में मचा कोहराम

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 03:31 PM (IST)

    प्रयागराज के खुल्दाबाद में फतेहपुर सड़क दुर्घटना में चार दोस्तों की मौत से मातम छाया है। साहिल गुप्ता शिवम साहू रितेश सोनकर और राहुल केसरवानी हलवाई का काम करते थे। वे दोस्त की बारात से लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। युवकों के परिवार में कोहराम मचा है और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

    Hero Image
    बारात से लौट रहे चार दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। दोस्त की बारात से लौटते समय फतेहपुर में हुए दर्दनाक हादसे में एक साथ चार दोस्तों की मौत से खुल्दाबाद के लकड़ीमंडी मोहल्ले में कोहराम मचा हुआ है। युवकों के माता-पिता बहन और परिवार के अन्य सदस्य रो रहे हैं! रिश्तेदार, पड़ोसी और परिचित दर्दनाक हादसे पर हैरानी जता रहे हैं ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हलवाई का करते थे काम

    घरवालों ने बताया साहिल गुप्ता, शिवम साहू, रितेश सोनकर उर्फ ननकी और राहुल केसरवानी एक साथ हलवाई का काम करते थे। बारात जाने से पहले उन्होंने दूल्हे के घर में भी भोजन और पकवान बनाया था। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे सभी लोग कार से बारात में गए थे।

    उधर, शादी वाले घर में हादसे की वजह विवाह की खुशी मातम में बदल गई है। संगीत की बजाय मोहल्ले से रोने बिलखने की आवाज सुनाई दे रही हैं।