Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: जिले में बाढ़ को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस, इन इलाकों में रात में भी हो रही पेट्रोलिंग

    देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पुलिस ने बाढ़ राहत चौकियों को सक्रिय कर दिया है और तराई क्षेत्र के लोगों को सतर्क किया जा रहा है। दारागंज शिवकुटी समेत कई इलाकों के प्रभावित होने की आशंका है। पुलिस मोटर बोट से पेट्रोलिंग कर रही है ताकि लोगों को सुरक्षित बचाया जा सके।

    By Tara Gupta Edited By: Ashish Mishra Updated: Thu, 28 Aug 2025 11:04 AM (IST)
    Hero Image
    बाढ़ को लेकर रात में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। देश की कई हिस्सों में हो रही तेज बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। वहीं, प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई है। दिन के साथ ही रात में भी वाटर पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी बाढ़ राहत चौकियों को एक्टिव कर दिया गया है और स्नान घाट वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। पुलिस टीमें गंगा-यमुना के तराई वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को हैंड लाउडर के माध्यम से सचेत कर रही है कि वह बाढ़ वाले इलाकों में न जाएं।

    बाढ़ से दारागंज, शिवकुटी, कैंट, धूमनगंज, पूरामुफ्ती, करेली, अतरसुइया, मुट्ठीगंज, कीडगंज, नैनी, करछना, झूंसी, फाफामऊ क्षेत्र के कई इलाके प्रभावित हो रहे हैं। कई मुहल्ले और गांवों में भी पानी पहुंच गया है।

    ऐसे में वहां रहने वाले लोगों के सामने संकट खड़ा हो रहा है। बाढ़ राहत चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है कि किसी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाई जाए।

    जल पुलिस प्रभारी रविंद्र नाथ ने बताया कि 18 मोटर बोट के जरिए पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि बाढ़ में फंसने वालों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके।