Prayagraj Express 16 जुलाई को 41 वर्ष का पूरा करेगी सफर, देखें इस ट्रेन से जुड़ी कुछ खास रोचक बातें
दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर प्रयागराज से नई दिल्ली के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस कल यानी 16 जुलाई को 41 वर्ष की हो जाएगी। यानी इतने वर्षों से इसका संचालन हो रहा है। इस अवसर पर प्रयागराज जंक्शन पर केक काटे जाएंगे। इस ट्रेन से जुड़ी कुछ रोचक बातें भी हैं।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज की रहने वाली तत्कालीन केंद्रीय मंत्री राजेंद्र कुमारी वाजपेयी की मांग पर यह ट्रेन मिली थी। उन्होंने पहली बार इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। प्रयागराज एक्सप्रेस के शुरुआती कोच लाल रंग के, फिर नीला और अब यह एलएचबी रेक में बदल चुकी है। कुंभ मेले इस पर विनायल रैपिंग भी हुई थी। इसके जन्मदिन पर भी 16 जुलाई को घंटी बजाकर पुरानी परंपरा के अनुरूप इस ट्रेन को रवाना किया जाएगा। इस ट्रेन पर मैं प्रयागराज एक्सप्रेस हूं... नाम का एक गीत एनसीआर के महाप्रबंधक रहे राजीव चौधरी ने लिखा, जो खूब चर्चित हुआ।
संगम नगरी की धड़कन कही जाने वाली और प्रयागराज से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले हर यात्री की पहली पसंद प्रयागराज एक्सप्रेस 16 जुलाई 1984 को जब पहली बार प्रयागराज (पुराना इलाहाबाद) से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी तो किसी ने सोचा भी नहीं थी आने वाले समय में यह ट्रेन प्रयागराज की पहचान बन जाएगी।
उत्तर मध्य रेलवे (NCR) की सबसे प्रतिष्ठित और वीआइपी ट्रेन कही जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस 16 जुलाई को अपने 41 साल पूरे कर रही है। इस खास अवसर को यादगार बनाने के लिए प्रयागराज जंक्शन पर विशेष आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। अब यह 42वें वर्ष में प्रवेश करेगी। इस मौके पर ट्रेन रवानगी से पहले केक काट कर इसका जन्म दिवस मनाया जाएगा। जबिक पूरी ट्रेन को सजाया जाएगा। यात्रियों को गुलाब के फूल, चाकलेट, टाफियां भेंट कर उन्हें यादगार यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दी जाएंगी।
प्रयागराज एक्सप्रेस का जन्मदिन मनाने की परंपरा वर्ष 2019 में शुरू हुई थी, जब दैनिक जागरण अखबार की पहल पर इसके 35वें वर्षगांठ का आयोजन किया गया। इस उत्सव में तत्कालीन रेल अधिकारियों ने हिस्सा लिया था, और ट्रेन को सजाने के साथ-साथ उन रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 1984 में इसकी पहली यात्रा को सफल बनाया था। तब से यह आयोजन हर साल उत्साह के साथ मनाया जाता है।
इस बार भी प्रयागराज एक्सप्रेस फैन क्लब इस समारोह को भव्य बनाने में जुटा है। क्लब के सदस्यों ने ट्रेन को सजाने और यात्रियों के लिए विशेष आकर्षण जोड़ने की योजना बनाई है। रेलवे प्रशासन भी इस उत्सव में सक्रिय भागीदारी कर रहा है, ताकि यह दिन यात्रियों और रेल कर्मचारियों के लिए यादगार बन सके।
प्रयागराज एक्सप्रेस की खास बातें
- 24 एलएचबी कोच वाली देश की पहली ट्रेन।
- 600 मीटर से ज्यादा लंबी देश पहली ट्रेन
- यह पूरी ट्रेन आईएसओ सर्टिफाइड है ।
- इस ट्रेन में एसी टू के सर्वाधिक पांच कोच हैं।
- इस ट्रेन पर डाक्यूमेंट्री बनाई गई है।
- पहले यह साढ़े नौ बजे जंक्शन से चलती थी। वर्तमान में यह 10.10 पर दिल्ली जाती है।
- 25 नवंबर 2020 को इसकी रवानगी का समय 40 मिनट बढ़ गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।