प्रयागराज एक्सप्रेस में GRP सिपाही ने महिला यात्री से की अश्लील हरकत, निलंबित, वीडियो प्रसारित होने से खुला मामला
प्रयागराज एक्सप्रेस में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि जीआरपी सिपाही आशीष गुप्ता ने युवती के साथ गलत हरकत की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। युवती ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद एसपी जीआरपी ने कार्रवाई की। सोशल मीडिया पर लोग सिपाही की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। दिल्ली से प्रयागराज आ रही प्रयागराज एक्सप्रेस में 14 अगस्त की रात एक चौंकाने और शर्मशार करने वाली घटना का राजफाश एक प्रसारित वीडियो से हुआ है। ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात जीआरपी सिपाही आशीष गुप्ता पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है।
इस घटना का 51 सेकेंड का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें सिपाही युवती से माफी मांगता दिखाई दे रहा है। युवती की शिकायत पर एसपी जीआरपी प्रशांत वर्मा ने सिपाही को तुरंत निलंबित कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
वाट्सएप, फेसबुक और एक्स पर प्रसारित वीडियो के साथ एक पोस्ट भी डाली गई है, जिसमें पूरे घटनाक्रम का जिक्र है। नई दिल्ली से प्रयागराज जा रही ट्रेन में युवती अपनी आरक्षित सीट पर सो रही थी। आरोप है कि देर रात सिपाही आशीष गुप्ता सीट पर पहुंचा और महिला यात्री का शरीर गलत तरीके से छूने व दबाने लगा।
युवती के जागने और चिल्लाने पर अन्य यात्रियों का ध्यान इस ओर गया। उसने सिपाही की हरकत को मोबाइल में कैद कर ली और शिकायत दर्ज करने की धमकी दी। वीडियो में सिपाही डर के मारे हाथ जोड़कर बार-बार माफी मांगते, आंसू बहाते और नौकरी बचाने की गुहार लगाता नजर आ रहा है। हालांकि वीडियो बना रही महिलाओं ने सिपाही को जमकर फटकार लगाई।
मामले में युवती ने आनलाइन शिकायत दर्ज की, जिसके बाद जीआरपी के एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया। इंटरनेट मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा हो रही है। यूजर्स ने सिपाही की बर्खास्तगी की मांग की है और सिपाही को खूब खरीखोटी सुनाई गई है। घटना के बाद जीआरपी की जमकर किरकरी हो रही है। फिलहाल दैनिक जागरण इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता।
मामले में एसपी जीआरपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि जांच के बाद हे कास्टेबल आशीष को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।