Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के करेली में पुलिस मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश बिल्ली गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, कई थाने में 13 केस है दर्ज

    प्रयागराज के करेली थाने में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें बदमाश आजाद उर्फ बिल्ली के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद हुई। आज़ाद चोरी के मामले में वांछित था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस के अनुसार उस पर विभिन्न थानों में 13 मामले दर्ज हैं।

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:16 PM (IST)
    Hero Image
    प्रयागराज में पुलिस मुठभेड़ में वांछित अपराधी आजाद बिल्ली गोली लगने से घायल हुआ, पुलिस ने गिरफ्तार किया।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज शहर के करेली थाने की पुलिस की शनिवार भोर में सैदपुर बक्शी मोड़ के पास बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देख उसने फायर किया। बचते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इससे बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज करवाया। उससे पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुठभेड़ में आजाद उर्फ बिल्ली पुत्र अनीश अहमद निवासी मजहर टोला थाना राजमहल जनपद साहेबगंज झारखंड हालपता झुग्गी झोपड़ी बारह मार्केट थाना करेली के पैर में गोली लगी है।  तलाश के दौरान उसके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की, गई है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

    चोरी के आरोपित बदमाशों को पुलिस तलाश रही थी

    17 जनवरी को थाना करेली में शफीर आलम पुत्र मुशीर आलम निवासी वसीहाबाद नूरुल्ला रोड द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर चोरी कर ली गयी है। इसकी रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बदमाशों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। 

    तीन गिरफ्तार हुए थे, आजाद उर्फ बिल्ली फरार था

    करेली में शपफीर आलम के घर में चोरी की वारदात से संबंधित तीन बदमाशों को पूर्व में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि आजाद उर्फ बिल्ली उक्त अभियोग का वांछित था। उस पर 25 हजार रुपये का पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था। वह फरार चल रहा था।

    संदिग्धों की चेकिंग के दौरान भागने लगा

    शनिवार भोर में पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान सैदपुर करेली मुख्य मार्ग पर रेलवे डॉट पुल बख्शी मोड़ के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया। परन्तु बाइक सवार वह व्यक्ति पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा।

    बदमाश पर विभिन्न थानों में 13 मामले दर्ज हैं

    संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा उस बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया गया जिससे उस व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी। आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में बाइक सवार संदिग्ध के पैर में गोली लगी।आशीष सिंह थाना प्रभारी करेली ने बताया कि उस पर 13 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।