Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Power Crises : लो-वोल्टेज और बिजली की ट्रिपिंग से मिलेगी निजात, अधिकारी प्रतिदिन जांचेंगे दो ट्रांसफार्मर

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:02 PM (IST)

    उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने अधिकारियों को प्रतिदिन ट्रांसफार्मरों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। रात आठ बजे के बाद ट्रांसफार्मरों पर ओवरलोड की समस्या का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। प्रयागराज के मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

    Hero Image
    प्रयागराज में बिजली विभाग के अधिकारी कम वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या के तहत ट्रांसफार्मरों की जांच कर रहे। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बिजली की ट्रिपिंग व लो-वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ताओं को अब नहीं जूझना पड़ेगा। इसके लिए बिजली विभाग पहल कर रहा है। इस समस्या के निस्तारण के लिए प्रतिदिन अधिकारियों की ड्यूटी ट्रांसफार्मर की जांच करेंगे।

    उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने इस संबंध में विशेष निर्देश दिए हैं। मुख्य अभियंता से लेकर अवर अभियंता तक को प्रतिदिन दो ट्रांसफार्मरों को जांचने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि रात आठ बजे के बाद यह जांच शुरू की जाए ताकि यह पता चल सके कि कहां ट्रांसफार्मरों पर ओवरलोड की समस्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के ट्रांसपोर्ट नगर, गंगा विहार कालोनी, नीवां, नंद गांव, अटाला, सदियाबाद, कच्ची सड़क, शीशमहल, गढ़ी सराय, जीटीबी नगर, सोलह मार्केट, गौसनगर, तिरंगा चौराहा, शम्स नगर, चौखंडी, एलनगंज, पानदरीबा, छोटा बघाड़ा, कीडगंज समेत कई ऐसे मुहल्ले हैं, जहां करीब सप्ताह भर से सुबह से लेकर देर रात तक बिजली ट्रिपिंग होती है। लो-वोल्टेज की समस्या भी बनी रहती है।

    मामला प्रबंध निदेशक के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसे बड़ी गंभीरता से लिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से कहा कि वह प्रतिदिन रात आठ बजे के बाद सभी उपकेंद्रों से संबंधित दो-दो ट्रांसफार्मरों की जांच करें। देंखे कि कौन ट्रांसफार्मर ओवरलोड है।

    प्रबंध निदेशक का निर्देश मिलते ही मुख्य अभियंता राजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता भरत सिंह, आशीष सिन्हा, अधिशासी अभियंता रुद्रेश पांडेय, आरपी सिंह, एके सिंह, गौरव कुमार आदि ने ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण कार्य शुरू किया है।

    मुख्य अभियंता राजेश कुमार का कहना है कि ट्रांसफार्मरों की जांच से यह पता चलेगा कि कौन ओवरलोड चल रहा है और कौन नहीं। जो ट्रांसफार्मर ओवरलोड मिलेंगे, उनसे जुड़े उपभोक्तओं की संख्या और उनके लोड को भी देखा जाएगा। इसके बाद वहां ट्रांसफार्मरों में क्षमता वृद्धि कराई जाएगी।