Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: संगम में नहाते समय तीन लोग डूबे, सीएफओ के रिश्तेदार की मौत; दो को बचाया गया

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 09:33 PM (IST)

    प्रयागराज में संगम स्नान के दौरान बुधवार को एक दुखद घटना घटी। स्नान करते समय तीन लोग डूब गए जिनमें से दो को जल पुलिस ने बचा लिया लेकिन मुख्य अग्निशमन ...और पढ़ें

    Hero Image
    संगम में तीन लोग डूबे, सीएफओ के रिश्तेदार की मौत। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। संगम में स्नान के दौरान बुधवार को तीन लोग डूब गए। जल पुलिस के जवानों ने दो लोगों को बचा लिया, लेकिन मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) के 21 वर्षीय रिश्तेदार हर्ष शर्मा की मौत हो गई। इससे परिवार और रिश्तेदार गम में डूब गए। घरवाले बिना पोस्टमार्टम करवाए ही शव को लेकर चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि प्रमोद शर्मा कानपुर नगर में सीएफओ हैं। उनके भांजे का साला हर्ष शर्मा था, जो हापुड़ का रहने वाला था। मंगलवार को सीएफओ अपने परिवार व रिश्तेदार के कुल 12 सदस्यों के साथ प्रयागराज आए। यहां एक होटल में सभी लोग ठहरे और बुधवार सुबह संगम स्नान के लिए किला घाट पर पहुंचे।

    स्नान करने के दौरान हुआ हादसा

    किलाघाट पर सभी लोग दो नाव पर सवार होकर संगम पहुंचकर स्नान करने लगे। इसी दौरान तीन लोग स्नान करते हुए गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। शोर सुनकर जल पुलिस के जवान और गोताखोर पानी में कूद पड़े। उन्होंने दो लोगों को बचा लिया लेकिन हर्ष शर्मा डूब गया।

    हादसे की खबर मिलते ही शोक में डूबे परिजन

    हादसे की खबर पाते ही सीएफओ प्रयागराज आरके पांडेय भी संगम पहुंच गए। जल पुलिस के जवानों और गोताखोरों ने हर्ष शर्मा को किसी तरह बाहर निकाला और फिर उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में मातम छा गया।

    इंस्पेक्टर दारागंज ज्ञानेश्वर मिश्रा का कहना है कि संगम में स्नान के दौरान डूबने से सीएफओ कानपुर के रिश्तेदार की मौत हुई है। परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया है।

    इसे भी पढ़ें- Flood in Prayagraj: यमुना में बाढ़ से रामघाट समेत डूबे कई घाट, बड़े हनुमान जी ने किया महास्नान; PHOTOS