Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिटी प्रयागराज के डाग पार्क में खुलेंगी फास्ट फ़ूड की दुकानें, नगर निगम इस पार्क को लीज पर देगा

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 01:37 PM (IST)

    प्रयागराज शहर के पन्ना लाल रोड पर बने डाग पार्क को लेकर नगर निगम ने योजना बनाई है। एक करोड़ की लागत से बने इस पार्क में 15-20 खाने-पीने की दुकानें खुलेंगी। पार्क को लीज पर निगम देगा। पांच से 10 वर्ष के लिए लीज पर देने की तैयारी है टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    Hero Image
    प्रयागराज के पन्ना लाल रोड पर डाग पार्क में फूड स्टाल भी खोलने की योजना है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पन्ना लाल रोड पर बनाए गए डाग पार्क को नगर निगम लीज पर देगा। पार्क को लीज पर लेने वाली संस्था खाने-पीने की 15 से 20 दुकानें खोलेंगी। पांच से 10 वर्ष के लिए निजी संस्था को पार्क देने की तैयारी की जा रही है। लीज पर देने के लिए टेंडर प्रक्रिया नगर निगम ने शुरू कर दिया है। अगले वित्तीय वर्ष से डाग पार्क का संचालन शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के पन्ना लाल रोड पर एक करोड़ रुपये की लागत से एक एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में डाग पार्क बना है। पार्क में पालतू कुत्तों का उपचार व देखभाल के लिए हास्पिटल का निर्माण किया गया है। पशु चिकित्सक यहां पर कुत्तों का तो उपचार करेंगे। इसके लिए कुत्ता पालने वालों को निर्धारित शुल्क देना पड़ेगा। डाग पार्क को लीज पर दिए जाने से पार्क की देखरेख के साथ निगम की आय में भी वृद्धि होगी।

    रजिस्ट्रेशन और एंटी रेबीज की सुविधा

    डाग पार्क का निर्माण पूरा होने के बाद इस पार्क में पालतू कुत्तों का उपचार तो होगा ही। रजिस्ट्रेशन भी पार्क में ही किया जाएगा। इसके अलावा एंटी रेबीज भी लगाया जाएगा। कुत्तों के उपचार को लेकर पार्क में बेहतर पशु चिकित्सक भी तैनात किए जाएंगे। तीन से चार पशु चिकित्सक यहां मौजूद रहेंगे।

    क्या कहते हैं नगर निगम के अधिकारी

    नगर निगम प्रयागराज के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा. विजय अमृतराज का कहना है कि  डाग पार्क का निर्माण पूरा हो चुका है। पार्क को लीज पर देने की तैयारी चल रही है। लीज पर देने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पार्क को लीज पर लेने वाली संस्था यहां पर फास्ट,फूड की दुकानों का भी संचालन कर सकेगी।

    comedy show banner