Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना नंबर प्लेट, हाई सिक्योरिटी प्लेट व फर्जी नंबर प्लेट लगे वाहन होंगे सीज, जुर्माना भी लगेगा, प्रयागराज डीएम की सख्ती

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sat, 15 Nov 2025 08:57 PM (IST)

    प्रयागराज के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बिना नंबर प्लेट और फर्जी नंबर प्लेट वाले वाहनों को जब्त करने का आदेश दिया है। यह फैसला अवैध खनन, परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए लिया गया है। डीएम ने पुलिस और खनिज विभाग को ऐसे वाहनों पर जुर्माना लगाने का भी निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ईंट-भट्ठों से विनियमन शुल्क जमा कराने और अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए हैं।

    Hero Image

    प्रयागराज के संगम सभागार में प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा। सौजन्य-सूचना विभाग

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बिना नंबर प्लेट और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के चलने वाहनों को सीज करने के निर्देश डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दिए हैं। शनिवार को संगम सभागार में अवैध-खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद स्तर पर गठित टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में डीएम ने फर्जी नंबर प्लेट वाले वाहनों को सीज कराने के साथ जुर्माना भी लगाने के लिए निर्देशित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर रोक लगाने का निर्देश 

    पुलिस, खनिज विभाग एवं तहसील की टास्क फोर्स टीम द्वारा अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त उपखनिजों का परिवहन कर रहे वाहनों की निरंतर जांच करते हुए इस पर रोक लगाने को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश डीएम ने दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक कृतकार्यवाही से उन्हें भी अवगत कराने को कहा है।

    ईंट-भट्ठों की सूची उपलब्ध कराने को कहा 

    टास्क फोर्स टीम द्वारा उपखनिज से संबंधित कोई वाहन पकड़ा जाए तो खनन विभाग को भी कार्रवाई के लिए अवश्य सूचित किया जाए। वरिष्ठ खान अधिकारी केके राय ने बताया कि जनपद में लगभग 600 ईट-भट्ठे हैं, जिसमें से अभी तक 100 ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा ही विनियमन शुल्क जमा किया गया है। डीएम ने सभी एसडीएम को ईंट-भट्ठों की सूची उपलब्ध कराने तथा अपने तहसील क्षेत्र में ईंट-भट्ठों से विनियमन शुल्क जमा कराने को कहा।

    जहां खनन पट्टा नहीं है, वहां बालू का अवैध खनन न हो

    खनन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में सामान्य बालू के कुल 10 क्षेत्रों में से मात्र एक मेजा तहसील के परानीपुर ग्राम में संचालित है तथा शेष संचालित होने वाले हैं। डीएम ने टास्क फोर्स को पीटीजेड कैमरा, वेब ब्रिज, साइन बोर्ड, पिलर जांच करने के निर्देश दिकहा कि जहां खनन पट्टा नहीं है, वहां बालू का अवैध खनन न हो। चेक गेट एवं एम चेक के माध्यम से चालान किए गए पेंडिंग धनराशि वाले वाहनों को सघन चेकिंग के दौरान चिन्हित कर वसूली के निर्देश दिए है। एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा भी मौजूद रहीं।