Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने को PDA की नई पहल, जोनल अधिकारियों को प्रतिदिन देनी होगी रिपोर्ट

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 05:30 PM (IST)

    प्रयागराज में अवैध निर्माण पर लगाम लगाने के लिए PDA उपाध्यक्ष ने जोनल अधिकारियों को हर दिन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर स्पष्टीकरण देना होगा। दारागंज रसूलाबाद समेत कई क्षेत्रों में अवैध निर्माण की शिकायतें हैं। इस निर्णय से अवैध निर्माण पर शुरुआत में ही रोक लगाने और भू माफियाओं पर नकेल कसने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी को अवैध निर्माण की दैनिक रिपोर्टिंग का निर्देश उपाध्यक्ष ने दिया है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) की ओर से लगातार कार्रवाई किए जाने के बाद भी शहर के हर क्षेत्र में अवैध निर्माण नहीं रुक पा रहा है। अवैध निर्माण से जहां भू माफिया मालामाल हो रहे हैं वहीं पीडीए को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध निर्माण पर अंकुश और आर्थिक क्षति से बचने के लिए पीडीए उपाध्यक्ष ने सभी जोनल अधिकारियों और अभियंताओं को निर्देश दिया है। इसके तहत शहर में हो रहे अवैध निर्माण की रिपोर्ट जोनल अधिकारियों को हर दिन अब देनी होगी। ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों को स्पष्टीकरण देना होगा।

    शहर के दारागंज, रसूलाबाद, तेलियरगंज,अल्लापुर, सोहबतियाबाग, लूकरगंज, चौक, सिविल लाइंस आदि क्षेत्रों में तेजी से अवैध निर्माण किया जा रहा है। आरोप है कि इसमें पीडीए के कुछ लोगों की मिलीभगत भी है। अवैध निर्माण पूरी तरह से बंद हो सके इसके लिए पीडीए उपाध्यक्ष डा. अमित पाल शर्मा ने हर दिन अवैध निर्माण और उस पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट उपलब्ध कराने निर्देश दिया है।शहर में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग की जा रही है। कार्रवाई भी की जाती है इसके बावजूद भू माफिया पर कोई खास असर नहीं

    दो मंजिला निर्माण हो जाने के बाद पीडीए की टीम उसे सील करने पहुंचती है। सील करने के बाद भी मिलीभगत से निर्माण हो जाता है। हर दिन रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने से अवैध निर्माण पर शुरुआत में ही रोक लग जाएगी। शुरुआत में निर्माण पर रोक लगने के बाद कंपाउंडिंग कराए बिना निर्माण करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।