Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में 3 हजार भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल, वाहनों में तोड़फोड़ की; कई लोग घायल

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 07:42 PM (IST)

    प्रयागराज के करछना में भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर के इसौटा गांव न पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। सर्किट हाउस में रोके जाने से नाराज़ कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया और कई गाड़ियां तोड़ दीं। महिलाओं के साथ अभद्रता और पब्लिक के साथ मारपीट की गई। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। ताजा जानकारी के लिए जागरण के साथ जुड़े रहें।

    Hero Image
    प्रयागराज में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। इसौटा गांव में भीम आर्मी के अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर को पुलिस ने रविवार शाम जाने से रोका तो पार्टी कार्यकर्ता उग्र हो गए। करछना तहसील के हनुमानपुर मोरी से लेकर भड़ेवरा बाजार तक जमकर बवाल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधा दर्जन से अधिक बसों, पुलिस की चार गाड़ियों समेत अन्य चार वाहनों पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बाजार के दुकानदारों से मारपीट की। राहगीरों से भी हाथापाई की गई। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पथराव शुरू कर दिया गया। कई थानों की पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान पहुंचे, लेकिन भीम आर्मी के कार्यकर्ता रह-रह कर पत्थरबाजी करते रहे।

    इसौटा गांव के रहने वाले देवीशंकर की 13 अप्रैल को आग से झुलसकर मौत हो गई थी। आरोप लगाया गया था कि उसे जलाकर मार डाला गया है। तहसील प्रशासन ने मृतक के स्वजन को जमीन का पट्टा, सरकार से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया था। लेकिन इधर कुछ दिन पहले भीम आर्मी के स्थानीय नेताओं ने यह कहा कि मृतक के स्वजन को कोई सहायता नहीं दी गई है।

    मामला पार्टी के अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर रावण के पास पहुंचा तो रविवार को देवीशंकर के घरवालों से मुलाकात करने की बात कही गई। सुबह से ही देवीशंकर के घर के पास बड़ी संख्या में भीम आर्मी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता एकत्र होने लगे। दोपहर में सांसद चंद्रशेखर रावण सर्किट हाउस पहुंचे।

    पुलिस अधिकारियों को पता चला तो वह सर्किट हाउस पहुंचे। कई थानों की पुलिस भी पहुंच गई। चंद्रशेखर रावण को इसौटा जाने से रोका गया। यह बात शाम करीब पांच बजे इसौटा में मौजूद कार्यकर्ताओं को पता चली तो वह बवाल करने लगे। वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस पहुंची तो पथराव करते हुए उनके भी वाहनों में तोड़फोड़ की। राहगीरों की गाड़ियों को रोकवाकर तोड़ डाला गया।

    भड़ेवरा बाजार की दुकानों में तोड़फोड़ करने के साथ ही दुकानदारों से भी मारपीट की गई। यमुनापार के साथ ही शहर के कई थानों की पुलिस करछना पहुंच गई। पीएसी को भी बुला लिया गया। हालांकि, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर इसका असर नहीं हुआ और वह पत्थरबाजी करते रहे। यह देखकर ग्रामीण पुलिस के पक्ष में आ गए। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। कई पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और मामले को काबू करने में जुट गए।

    तीन हजार की संख्या में मौजूद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। पीएसी और अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने पर हालत को काबू किया गया। कई भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।