Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    90 हजार में बिका 'विट्ठल', 35 हजार में ‘शेरा', प्रयागराज में बकरीद के मौके पर बकरा मंडी में छाई रौनक

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 12:43 PM (IST)

    प्रयागराज में बकरीद की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। बकरा मंडी में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है जहाँ कौशांबी मध्य प्रदेश और राजस्थान से बकरे लाए गए हैं। इस बार बकरों की कीमतें पिछले साल की तुलना में बढ़ी हुई हैं। बाजारों में भी रौनक है लोग कपड़े टोपी और अन्य सामान खरीद रहे हैं।

    Hero Image
    90 हजार रुपये का विट्कल बकरा खरीदने वाले मो. कालू। सौजन्य : मो. अकरम

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बकरीद सात जून को है। इसे लेकर बकरा बाजार में रौनक बढ़ गई है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार बकरों की कीमत बढ़ी हुई है। गुरुवार को करेली स्थित बकरामंडी में 90 हजार में विट्ठल तो 35 हजार रुपये में ‘शेरा’ व ‘बिल्ला’ बिका। विट्ठल को बेचने वाले दरियाबाद निवासी मो. जमाल उर्फ गुड्डू ने बताया कि तीन वर्ष से इसे तैयार कर रहे थे। मनोहर दास की बगिया अकबरपुर निवासी मो. कालू ने विट्ठल को खरीदा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हटिया स्थित बकरा मंडी के साथ ही दरियाबाद, करेली के रसूलपुर, असकरी मार्केट, नूरुल्ला रोड, नखासकोहना, अटाला, जीटीबी नगर में खरीददारों की भीड़ जुट रही है। कई खूबियों वाले कुर्बानी के जानवर यहां नजर आ रहे हैं। बकरे का कारोबार करने वाले सहजादे, मुन्ना, नयाज, जुलिफ्कार ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार बकरों की कीमत बढ़ी है।

    देसी नस्ल के बकरों की कीमत 10 से 20 हजार रुपये के बीच है। यह बकरे गंगापार व यमुनापार से लाए गए हैं। वहीं, मप्र के बाकी, सियावल, दुदनिया, इमिलिया के साथ ही कौशांबी के चायल व पिपरी से बकरे लाए जाने वाले बकरे 15-25 हजार रुपये के बीच हैं।

    राजस्थानी बकरों की नस्लों में अलवरी, सिरोही, शेखावाटी, लोही, परबतसरी आदि भी बकरामंडी में हैं। राजस्थान से लाए गए ‘शेरा’ व ‘बिल्ला’ 35 हजार रुपये में बिके। मो. अकरम शगुन व राशिद सगीर ने बताया कि कुर्बानी के जानवरों की कीमत इस बार अधिक है। मध्यमवर्गीय परिवार भी कुर्बानी के लिए बकरा लेने जा रहा तो उसे कम से कम दस हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। शुक्रवार को बाजार में जबरदस्त तेजी रहेगी।

    बाजारों में जुट रही खरीदारों की भीड़

    बकरीद काे लेकर बाजारों में खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है। बच्चों को नए कपड़े दिलाने के साथ लोग टोपी, इत्र आदि की खरीददारी कर रहे है। महिलाएं भी पर्व के लिए घरेलू उपयोग की सामग्री की खरीददारी करने के लिए बाजार पहुंच रही हैं।

    शापिंग माल्स, चौक, सिविल लाइंस, कटरा, सुलेमसराय, कोठापार्चा आदि बाजार में दुकानों पर खरीदारों की भीड़ नजर आ रही है। महिलाएं कंगन चूड़ी, कपड़े की खरीदारी कर रही हैं तो युवक कुर्ता, पायजामा, टोपी, जींस, टीशर्ट आदि खरीद रहे हैं।