Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद हादसे के बाद प्रयागराज एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, विमानन कंपनियों को दिए गए सख्त निर्देश; बढ़ाई सुरक्षा

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 07:47 PM (IST)

    अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बाद प्रयागराज एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है और विमानन कंपनियों को तकनीकी जांच अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इंडिगो अकासा एयर और एलायंस एयर को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि प्रयागराज से अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान नहीं है फिर भी सुरक्षा जांच की जा रही है।

    Hero Image
    अहमदाबाद हादसा : एयरपोर्ट पर हाई अर्लट, तकनीकी जांच अनिवार्य

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की लंदन जाने वाली उड़ान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद प्रयागराज हवाई अड्डे पर अलर्ट जारी किया गया है। यहां सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।

    नागर विमानन निदेशालय और भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने प्रयागराज में विमान सेवा उपलब्ध करा रही विमानन कंपनियों इंडिगो, अकासा एयर और एलायंस एयर को निर्देश जारी किया है कि उड़ान से पहले विमानों की तकनीकी जांच को अनिवार्य रूप से पूरा करें। गुरुवार को घटना के बाद उड़ानों की सुरक्षा जांच में और अधिक सतर्कता का क्रम भी तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को अहमदाबाद में दोपहर करीब डेढ़ बजे हुए इस हादसे ने विमानन क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। इसके तुरंत बाद प्रयागराज में विमानन कंपनियों को जारी किए गए एडवाइजरी में कहा गया कि उड़ान से पहले विमान के सभी तकनीकी और सुरक्षा मानकों की गहन जांच हो। प्रयागराज हवाई अड्डे पर इस निर्देश का कड़ाई से पालन शुरू हो गया है।

    प्रयागराज हवाई अड्डे पर गुरुवार को कुल 12 उड़ानों का संचालन हुआ, जिसमें इंडिगो की छह, अकासा एयर की चार और एलायंस एयर की दो उड़ानें शामिल थीं। इस दौरान 875 यात्रियों का आगमन और 986 यात्रियों की रवानगी दर्ज की गई।

    एयरपोर्ट निदेशक मुकेश उपाध्याय ने बताया कि सभी उड़ानें दोपहर तीन बजे तक निर्बाध रूप से संचालित हुईं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रयागराज से अहमदाबाद के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है, फिर भी सुरक्षा के लिहाज से सभी उड़ानों की गहन जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner