Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिट्स फंड का लेखाकार और संविदाकर्मी घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, प्रयागराज एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई

    By TARA CHANDRA GUPTAEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Thu, 06 Nov 2025 05:21 PM (IST)

    प्रयागराज में एंटी करप्शन टीम ने चिट्स फंड कार्यालय के लेखाकार और संविदाकर्मी को 75 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। फतेहपुर के एक स्कूल प्रबंधक से नवीनीकरण के लिए रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से विभाग में खलबली मची हुई है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image

    प्रयागराज रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए चिट्स फंड के लेखाकार।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स के अधिकारी, कर्मचारी किस तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, इसका राजफाश गुरुवार को हुआ। एंटी करप्शन टीम ने मेंहदौरी स्थित कार्यालय से लेखाकार रागविराग और संविदाकर्मी विजय राज सिंह को 75 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा 

    इस कार्रवाई से विभाग में खलबली मच गई। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है। जल्द ही लेखाकार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। घूसखोर कर्मचारियों को शुक्रवार को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    फतेहपुर के स्कूल प्रबंधक से नवीनीकरण को मांगी रिश्वत

    बताया गया है कि फतेहपुर के बिंदकी महाजनी गली निवासी रतिपाल सिंह, ज्ञानभारती मूलादेवी एमएस जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक हैं। स्कूल श्रीओमर वैश्य विद्यालय कमेटी से जुड़ा हुआ। उन्होंने कमेटी का नवीनीकरण कराने के लिए 30 जनवरी 2025 को सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स मेंहदौरी तेलियरगंज में प्रार्थना पत्र दिया। तब लेखाकार रागविराग ने इस काम के लिए 75 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।

    भ्रष्टाचार निवारण संगठन के कार्यालय में की शिकायत 

    इसके बाद रतिपाल ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन एंटी करप्शन के प्रयागराज कार्यालय में चार नवंबर 2025 को शिकायत की। एंटी करप्शन टीम ने गोपनीय जांच में शिकायत सही पाई। इसके बाद गुरुवार को इंस्पेक्टर अलाउद्दीन अंसारी, रविन्द्र सिंह, राकेश बहादुर सिंह, अंजली यादव और दारोगा अर्जुन सिंह ने टीम के साथ लेखाकार रागविराग, कंप्यूटर आपरेटर विजय राज सिंह को 75 हजार रुपये घूस लेते हुए ट्रैप किया।

    आरोपित दारागंज व कुवाडीह के निवासी हैं 

    गिरफ्तारी का पता चलने पर विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों में खलबली मच गई। आरोपित रागविराग दारागंज के बक्शीखुर्द मुहल्ला स्थित निराला निवास में रहता है, जबकि विजय राज सरायइनायत के कुवाडीह गांव का रहने वाला है।

    कार्यालय का चक्कर काटते-काटते थे परेशान

    बताया गया है कि फतेहपुर निवासी रतिपाल सिंह ने इसी साल के पहले महीने में कमेटी का नवीनीकरण कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद वह बार-बार कार्यालय का चक्कर काटते रहे, लेकिन काम नहीं हुआ। लेखाकार ने साफतौर पर कहा कि अगर 75 हजार रुपये नहीं मिलेंगे तो नवीनीकरण नहीं होगा। घूस मांगने से परेशान होकर रतिपाल ने एंटी करप्शन से शिकायत की, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

    यह भी पढ़ें- इंटरनेट मीडिया के रीलबाज पुलिस कर्मियों की अब खैर नहीं, CM के निर्देश के बाद प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने उठाया सख्त कदम

    यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला आरोपित प्रयागराज का है, गिरफ्तारी के बाद गांव में मची खलबली