UP Teacher Transfer: यूपी के 5,378 बेसिक शिक्षकों को स्वेच्छा से मिला अंतर्जनपदीय स्थानांतरण
प्रयागराज में बेसिक शिक्षा परिषद ने 5378 शिक्षकों को उनकी पसंद के ब्लॉक में तैनात करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश स्वैच्छिक अंतजनपदीय स्थानांतरण के तहत जारी किया गया है। शिक्षकों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है और अधिकारियों को कार्यभार प्रक्रिया तुरंत पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। रक्षाबंधन से पहले स्थानांतरण मिलने से महिला शिक्षकों में खुशी है।

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। जनपद में दूर ब्लॉक में नियुक्त बेसिक शिक्षा परिषद के 5,378 शिक्षकों को विद्यालय की आवश्यकता के अनुरूप पसंद के ब्लाक में तैनाती दिए जाने के आदेश दिए गए हैं। स्वेच्छा से अंत:जनपदीय स्थानांतरण का आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को जारी किया।
स्थानांतरण पाए शिक्षकों की सूची परिषद के पोर्टल पर जारी कर दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से शिक्षकों को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया अविलंब पूरी कराई जाए।
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुपात में आवश्यकता से अधिक शिक्षकों से आवश्यकता वाले विद्यालयों में स्थानांतरण के लिए स्वेच्छा से आनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसके लिए उन विद्यालयों की सूची जारी की गई थी, जहां आवश्यकता से अधिक शिक्षक नियुक्त थे और जहां शिक्षकों की आवश्यकता थी।
इस क्रम में महिला/पुरुष शिक्षकों द्वारा चार अगस्त तक किए गए आवेदनों का पांच एवं छह अगस्त को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन कराया गया। इसमें 5,378 शिक्षकों के आवेदन निर्धारित मानक के अनुरूप मिलने पर सभी के अंत:जनपदीय स्थानांतरण आदेश जारी किए गए।
रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पहले स्थानांतरण मिलने से विशेष रूप से महिला शिक्षकों को खुशी का अवसर मिला है। स्थानांतरित शिक्षकों को अविलंब कार्यमुक्त कर नए स्थल पर कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।