प्रयागराज में परिषदीय स्कूलों के 'लापता' 36,838 बच्चे आखिर कहां गए? इन विद्यार्थियों का विवरण यू डायस पोर्टल पर नहीं
प्रयागराज के परिषदीय विद्यालयों में 36838 बच्चे ड्राप बाक्स में हैं जिनका यू-डायस पोर्टल पर कोई विवरण नहीं है। पारिवारिक कारणों स्कूल परिवर्तन या निजी स्कूलों में प्रवेश के कारण ये बच्चे लापता हैं। शिक्षकों पर इनकी तलाश का दबाव है। सबसे खराब स्थिति मऊआइमा और कौधियारा विकासखंड की है। विभागीय जांच की जा रही है।

अमलेन्दु त्रिपाठी, प्रयागराज। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर बड़ी समस्या सामने आई है। विभागीय जांच में पाया गया है कि विभिन्न स्कूलों के ड्राप बाक्स में 36,838 बच्चे हैं। ड्राप बाक्स का अर्थ है कि आनलाइन सिस्टम के जरिए छात्र रिकार्ड प्रबंधन। विशेष रूप से विद्यालय छोड़ने वाले बच्चों को ट्रैक करने के लिए यू डायस प्लस पोर्टल जैसे सिस्टम में इसका उपयोग होता है। लापता 36,838 बच्चों का कोई विवरण यू डायस पोर्टल पर अभी तक नहीं है। शिक्षकों पर इन बच्चों की तलाश का दबाव है, लेकिन अब तक इनका पता नहीं चल सका है।
विभागीय रिपोर्ट के अनुसार, लापता बच्चों की संख्या बढ़ने के कई कारण हैं, पहला पारिवारिक स्थिति ठीक न होने की वजह से बहुत से बच्चों ने पढ़ाई छोड़ दी है। दूसरा कुछ बच्चे दूसरे स्कूलों में चले गए लेकिन उनके दूसरे विद्यालय में जाने संबंधी विवरण नहीं दर्ज किया गया। तीसरी वजह निजी स्कूलों में प्रवेश के बाद भी बच्चों का नाम सरकारी अभिलेखों से नहीं हटाया गया। इसके अतिरिक्त निर्देशों के बावजूद स्कूलों द्वारा बच्चों के नाम अपडेट या हटाने का कार्य समय से नहीं किया गया।
बीएसए देवव्रत सिंह के अनुसार सत्र 2023-24 में प्रयागराज में कुल नामांकन 3,80,489 था। सत्र 2024-25 में यह आंकड़ा 3,75,837 हो गया जबकि सत्र 2025-26 में पंजीयन 3,43,651 है। कुल 3,39,706 विद्यार्थियों के विवरण अपडेट हैं लेकिन 36,838 छात्र छात्राएं कहां हैं उनके बारे में कुछ पता नहीं है। लापता बच्चों का प्रतिशत 9.68 है।
सबसे खराब स्थिति मऊआइमा व कौधियारा विकासखंड की है। यहां क्रमश: 1,495 और 1,432 विद्यार्थी लापता हैं। बहादुरपुर विकास खंड में 1,867, बहरिया में 1,730, भगवतपुर में 1,088, चाका में 1,612, धनुपुर में 1,825, हंडिया में 1,242, जसरा में 1,755, करछना में 1,927, कौधियारा द्वितीय में 285, कौधियारा में 1,432, कौड़िहार प्रथम में 667, कोरांव में 3,433 विद्यार्थी लापता हैं।
मांडा में 1,577, मेजा में 2,043, नगर क्षेत्र में 500, फूलपुर में 1,775, प्रतापपुर में 1,608, सहसों में 677, सैदाबाद में 1,561, शंकरगढ़ में 2,011, सोरांव में 1,009, श्रृंगवेरपुर में 815, उरुवा में 1,320 विद्यार्थी ड्रापबाक्स में हैं। इनके बारे में अन्य विवरण नहीं है।
ड्राप बाक्स में सब से अधिक आठवीं के विद्यार्थी
ड्राप बाक्स में कक्षावार बच्चों की संख्या देखें तो सब से अधिक आठवीं कक्षा में 19,265 विद्यार्थी हैं। सातवीं में 1,075, छठीं में 1,610, पांचवीं में 12,449, चौथी में 1,565, तीसरी में 1,624, दूसरी में 1,135 और पहली कक्षा में 444 विद्यार्थी हैं। खास यह कि 36,000 विद्यार्थी अब भी पुरानी कक्षा में हैं। उनको यू डायस पर कक्षोन्न्ति नहीं किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।