Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है प्रयागराज का बिजली विभाग... आवेदन और शुल्क जमा करने के बाद भी 165 बेसिक स्कूलों को बिजली का इंतजार

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 01:26 PM (IST)

    प्रयागराज के बेसिक स्कूलों में आपरेशन कायाकल्प के तहत निर्माण कार्य हो रहे हैं फिर भी कई विद्यालयों में बिजली कनेक्शन नहीं हैं। विभाग ने झटपट ऐप पर आवेदन और शुल्क जमा किए लेकिन लगभग एक वर्ष से कनेक्शन नहीं मिला। 218 में से केवल 53 स्कूलों में कनेक्शन हुए 165 अब भी बिना बिजली के हैं। मेजा में सबसे अधिक 36 विद्यालय प्रभावित हैं।

    Hero Image
    आवेदन के बावजूद प्रयागराज के 165 बेसिक स्कूलों को बिजली कनेक्शन का इंतजार है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बेसिक स्कूलों में आपरेशन कायाकल्प चल रहा है। विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य कराने के साथ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, बावजूद इसके जनपद में अब तक बड़ी संख्या में ऐसे विद्यालय हैं जहां बिजली कनेक्शन नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए विभाग ने झटपट एप पर आवेदन कर शुल्क जमा कर दिया है फिर भी करीब एक वर्ष से कनेक्शन देने की प्रक्रिया नहीं पूरी की जा रही है। कुल 218 स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया था। मात्र 53 विद्यालयों में अब तक कनेक्शन दिए गए। 165 स्कूलों में अब भी बिजली व्यवस्था नहीं है।

    मेजा विकासखंड में सब से अधिक 36 विद्यालय बिना बिजली कनेक्शन वाले हैं। यहां कुल 37 स्कूलों के लिए झटपट पोर्टल पर आवेदन किया गया था लेकिन सिर्फ एक स्कूल में कनेक्शन हो सका है। धनुपुर में तीन, बहरिया व बहादुरपुर में छह, करछना में नौ, कौधियारा व कौड़िहार में पांच स्कूलों में कनेक्शन का इंतजार है। भगवतपुर में पांच स्कूलों के लिए आवेदन किया गया है। तीन में कनेक्शन हुआ है जबकि दाे स्कूल बिना बिजली कनेक्शन वाले हैं।

    बेसिक शिक्षा अधिकारी देवव्रत सिंह ने बताया कि कोरांव में 15, मऊआइमा विकासखंड में 14, मांडा में 14, होलागढ़ में छह, प्रतापपुर में 14, शंकरगढ़ में 11, सोरांव में आठ, सैदाबाद में नौ, उरुवा में छह, चाका में एक, फूलपुर में पांच, जसरा में 17 और हंडिया में सात स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए शुल्क जमाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। यहां अब तक क्रमश: 13, 12, 14, छह, 14, आठ, सात, दो, चार स्कूल बिना कनेक्शन वाले हैं।

    चाका के स्कूल में कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। फूलपुर में दो, जसरा में नौ और हंडिया में दो स्कूल बिना कनेक्शन वाले हैं। खास यह कि आवेदन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पिछले वर्ष पूरी की गई थी। पहले महाकुंभ की व्यस्तता बताते हुए बिजली विभाग ने कार्य को रोके रखा। उम्मीद थी कि महाकुंभ के बाद सभी स्कूल बिजली कनेक्शन से युक्त हो जाएंगे लेकिन अब भी कार्य पूरे नहीं हो सके।