Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पुलिस के उड़े होश जब पीआरवी 112 लेकर भागा आरोपी, बड़ी मुश्‍किल से आया हाथ, जानिए क्‍या है पूरा माजरा

    प्रयागराज के सावडीह गांव निवासी केशा देवी पत्नी लाल बहादुर खेत से घर लौट रही थी। इसी दौरान डिवाइडर पर खड़ी महिला को फूलपुर की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पीआरवी घटनास्थल पर पहुंच गई। इसकी दौरान मौका पाकर आरोपित पीआरवी 112 लेकर भाग गया।

    By Ramesh Pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Tue, 12 Mar 2024 12:35 PM (IST)
    Hero Image
    पकड़ने गई पुलिस की पीआरवी लेकर भागा आरोपित

    संसू फूलपुर। खेत से घर लौट रही महिला को प्रयागराज गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर पर तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जानकारी पर पहुंची पीआरवी पुलिस घायल महिला को उठाने लगी। इसी दौरान मौका पाकर कार चालक पीआरवी वाहन लेकर भाग निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटनास्थल से दो किमी दूर उसने एक युवक को भी टक्कर मार दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपित को पकड़ा। वहीं हादसे में घायल महिला को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

    फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सावडीह गांव निवासी केशा देवी पत्नी लाल बहादुर सोमवार सुबह खेत से घर लौट रही थी। इसी दौरान डिवाइडर पर खड़ी महिला को फूलपुर की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी। कार में दो लोग सवार थे। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पीआरवी 112 घटनास्थल पर पहुंच गई और उसमें से उतरे पुलिसकर्मी महिला की सहायता करने के लिए आगे बढ़े।

    इसी बीच मौका पाकर दुर्घटना करने वाला युवक पीआरवी की ड्राइविंग सीट पर सवार हो गया और पीआरवी की गाड़ी लेकर फरार हो गया। इससे अफरातफरी मच गई। पीआरवी लेकर भाग रहे युवक ने दो किलोमीटर दूर गुलहरिया के महाकालेश्वर मंदिर के सामने सत्यम चौरसिया पुत्र तीरथ चौरसिया निवासी सांवडीह को भी टक्कर मार दिया। जिससे वह भी घायल हो गया। किसी तरह पुलिस ने उसको कब्जे में लेकर थाने ले गई।

    मामले में कोतवाली पुलिस गिरफ्तार किए गए कार चालक राजेंद्र कुमार पुत्र मुन्नू लाल निवासी जोंधवल तेलियरगंज प्रयागराज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है।