Railway News: हमसफर और सूबेदारगंज एक्सप्रेस में गंदगी, बदबू से परेशान हुए यात्री
गर्मी में ट्रेनों का हाल बेहाल है। हमसफर देहरादून-सूबेदारगंज और आंबेडकरनगर एक्सप्रेस में गंदगी बदबू और पानी की कमी से यात्री परेशान हैं। शौचालयों की हालत खस्ता है जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। शिकायतों के बावजूद रेलवे प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा जिससे यात्रियों में आक्रोश है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गर्मी बढ़ने के साथ ट्रेनों में लचर व्यवस्था और सुविधाओं की कमी ने यात्रियों का सफर नारकीय बना दिया है। हमसफर एक्सप्रेस, देहरादून-सूबेदारगंज एक्सप्रेस और डा. आंबेडकरनगर एक्सप्रेस में यात्रियों को गंदगी, बदबू और पानी की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
शिकायतों के बावजूद रेलवे प्रशासन की उदासीनता और अधिकारियों के आदेशों पर अमल न होने से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा है। हमसफर एक्सप्रेस में नई दिल्ली से प्रयागराज की यात्रा कर रहे पार्थ श्रीवास्तव ने बताया कि कोच के शौचालयों से इतनी तीव्र बदबू आ रही थी कि सांस लेना मुश्किल हो गया।
शिकायत पर डीआरएम प्रयागराज रजनीश अग्रवाल ने एक्स पर तुरंत सफाई का आश्वासन दिया, लेकिन स्थिति जस की तस रही। इसी तरह अहमदाबाद एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे शिवकुमार कुशवाहा ने कोच में भीड़ और शौचालय में गंदगी की शिकायत की।
उन्होंने बताया छिवकी स्टेशन पर भीड़ बढ़ने से गैलरी तक पैर रखने की जगह नहीं थी, बाथरूम जाना है लेकिन रास्ता बंद है। टिकटलेस यात्रियों की मौजूदगी ने स्थिति को और बदतर बना दिया। डीआरएम के निर्देश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, केवल खानापूर्ति तक बात सीमित रही।
सूबेदारगंज एक्सप्रेस (देहरादून-सूबेदारगंज एक्सप्रेस) की स्थिति भी बदहाल थी। कोच एस-चार में यात्रा कर रहे मो. शाकिर एडवोकेट ने बताया कि शौचालय इतने गंदे थे कि अंदर जाना असंभव था। बेसिन जाम होने से पानी भरा था और गैलरी में भीड़ के कारण शौचालय तक पहुंचना मुश्किल था। शिकायत के बाद भी कोई कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं था।
प्रयागराज-आंबेडकरनगर एक्सप्रेस के कोच में नहीं भरा पानी, हंगामा
प्रयागराज जंक्शन से मध्य प्रदेश के डा. आंबेडकरनगर रेलवे स्टेशन तक चलने वाली डा. आंबेडकरनगर एक्सप्रेस को कोच में पानी ही नहीं भरा गया। ट्रेन के प्रयागराज से रवाना हुई तो यात्रियों ने हंगामा किया और पानी भरने की मांग की। ट्रेन में यात्रा कर रहे विवेक पांडेय ने बताया कि वह कोच ए वन के 31, 32 व 33 नंबर सीट पर परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। जब वह शौचालय का इस्तेमाल करने गए तो पानी नहीं था।
ट्रेन में मौजूद स्टाफ से शिकायत की तो उन्होंने बताया कि पाइप टूटी हुई है। बस इतना बहाना बताकर पल्ला झाड़ लिया गया। आश्चर्य की बात है कि जो ट्रेन प्रयागराज से चलती है, जिसका प्राथमिक मेंटेनेंस भी यहीं होता है, उस ट्रेन में पानी न होना कई सवाल उठाता है।
प्रयागराज जैसे बड़े जंक्शन से चलने वाली ट्रेन में प्राथमिक मेंटेनेंस की ऐसी लापरवाही रेलवे की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाती है। डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने नैनी या शंकरगढ़ में पानी की व्यवस्था का निर्देश दिया, लेकिन ट्रेन के मानिकपुर पहुंचने तक कोई इंतजाम नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।