Prayagraj News: 19 सड़कों पर किया जाएगा पार्किंग निर्माण, अलग-अलग वाहनों के लिए शुल्क निर्धारित
प्रयागराज शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम मुख्य सड़कों के किनारे पार्किंग स्थल बनाएगा। शुरुआती चरण में 19 सड़कों पर पार्किंग स्थल बनेंगे जिन्हें ठेके पर दिया जाएगा। यातायात विभाग और नगर निगम संयुक्त रूप से सर्वे करके पार्किंग के लिए स्थानों का चयन करेंगे। इस योजना से शहर में जाम कम होने और निगम की आय बढ़ने की उम्मीद है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए प्रमुख सड़कों के किनारे पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। शुरुआत में शहर की प्रमुख 19 सड़कों के किनारे चार और दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित किया जाएगा। इन स्थानों पर बनने वाली पार्किंग को नगर निगम ठेके पर देगा। दो से तीन माह के भीतर पार्किंग स्थल के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
पार्किंग नीति को लेकर मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय के सभागार में पार्किंग प्रबंध समिति की बैठक नगर आयुक्त साईं तेजा की अध्यक्षता में हुई। इसमें यातायात और नगर निगम के अधिकारियों ने प्रयागराज में पार्किंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किए जाने को लेकर ठोस रणनीति बनाई।
सिविल लाइंस, कटरा, जानसेनगंज, सुलेमसराय, कचहरी, तेलियरगंज सहित प्रमुख बाजारों व स्थानों पर पार्किंग की सुविधा मुहैया कराने को लेकर स्थान निर्धारित करने पर सहमति बनी है। निर्णय लिया गया कि यातायात और नगर निगम प्रवर्तन दल की ओर से संयुक्त सर्वे करके पार्किंग के लिए सुरक्षित स्थान को चिह्नित किया जाएगा।
20 से 25 दिनों में यातायात विभाग व नगर निगम के अधिकारियों की टीम संयुक्त रूप से संभावित पार्किंग स्थल, उसकी क्षमता आंकने के लिए सर्वे करके रिपोर्ट तैयार करेगी। सबसे पहले एमजी मार्ग, ड्रमंड रोड, सरदार पटेल मार्ग, बीएचएस स्कूल के पास, पीडी. टंडन मार्ग, थार्नहिल रोड, स्वरूपरानी मार्ग, कचहरी रोड तथा सेंट जोसेफ स्कूल वाले मार्गों सहित 19 स्थानों का सर्वे कराया जाएगा। इन पर पार्किंग स्थल निर्धारित किया जाएगा।
इन क्षेत्रों के अतिरिक्त भी ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है तो उक्त स्थलों पर भी संयुक्त रूप से सर्वे कराते हुए सूची प्रस्तुत की जाएगी। बैठक के दौरान नगर आयुक्त साईं तेजा ने नो ट्रैफिक जोन की सूची प्रेषित किये जाने के निर्देश यातायात विभाग को दिया।
अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव और अरविंद राय ने बताया कि जहां पर लोगों का आवागमन अधिक होता है आने वाले दिनों में उन सभी स्थानों पर पार्किंग स्थल चिह्नित करके ठेके पर संचालित करने के लिए दिया जाएगा। इस प्रक्रिया से शहर में हो रही वाहन चोरी पर भी अंकुश लगेगा। नगर आयुक्त की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय पार्किंग प्रबंध समिति गठित की गई।
पार्किंग प्रबंध समिति की बैठक में अपर नगर आयुक्त अरविंद राय, दीपेंद्र यादव, संभागीय परिवहन अधिकारी आनंद, प्रभारी प्रवर्तन दिनेश तनवर, जोनल अधिकारी अशोक कुमार, श्याम कुमार, नवनीत संख्यवार, अखिलेश त्रिपाठी, सिटी ट्रांसपोर्ट राजमणि यादव, यातायात निरीक्षक अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
पार्किंग की कीमत
समय-अवधि-दो पहिया-चार पहिया
- एक घंटा, सात रुपये, 15 रुपये
- दो घंटा, 15 रुपये, 30 रुपये
- 24 घंटा, 57 रुपये, 120 रुपये
- मासिक, 855 रुपये, 1800 रुपये
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर की प्रमुख सड़कों के किनारे पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। जल्द ही स्थल चिह्नित करके उसे ठेके पर देने की प्रकिया शुरू की जाएगी। इससे निगम की आय तो बढ़ेगी ही,सड़कों पर जाम भी नहीं लगेगा। कुछ ही महीनों में अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग जोन निर्धारित हो जाएंगे। -साईं तेजा, नगर आयुक्त।
शहर की सड़कों के किनारे पार्किंग बनाकर ठेके पर देना उचित कदम नहीं है। इससे दबंगई बढ़ेगी, सपा शासन काल की तरह भाजपा शासन में भी ठेका चलाने वाले गुंडई करेंगे। नगर निगम अगर यह काम करे तो ठीक रहेगा। -आकाश सोनकर, पार्षद मलाकराज।
पार्किंग स्थल बनाकर ठेके पर देने का निर्णय उचित नहीं है। तहबाजारी को बढ़ावा दिया जाएगा। आए दिन लोगों से विवाद होगा गुंडई भी बढ़ जाएगी। निगम सड़कों के किनारे पार्किंग जोन बनाने के बजाय खाली जमीन पर यह व्यवस्था करनी चाहिए थी। -शिव सेवक सिंह, पार्षद, भरद्वाजपुरम, अल्लापुर।
शहर में संचालित हो रही अवैध पार्किंग
नगर निगम की ओर से पहले शहर में लगभग 18 स्थानों पर पार्किंग का ठेका दिया गया था। इससे निगम को करोड़ों रुपये की आय होती थी। लगभग तीन वर्ष पहले पार्किंग शुल्क बंद कर दिया गया। लेकिन आजाद पार्क, सिविल लाइंस, हाथी पार्क, एसपी मार्ग, एमजी मार्ग के आसपास आज भी अवैध वसूली वाहन स्वामियों से की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।